शाहिद कपूर का बोल्ड अवतार देख चौंक जाएंगे
(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘कबीर सिंह‘ का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में शाहिद का जबरदस्त गुस्से वाला बोल्ड अवतार देखने को मिल रहा है।
बता दें कि ‘कबीर सिंह‘ साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी‘ का ऑफीशियल रीमेक है, जिस कारण हर कोई इसके लिए उत्साहित है। कियारा अडवाणी भले ही कुछ सेकेंड के लिए फ्रेम में दिखीं, लेकिन उन्होंने बिना बोले जो एक्सप्रेशन दिए वो काफी जबरदस्त हैं। शाहिद कपूर ने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं बिना मतलब का बागी नहीं हूं…. ये मैं हूं…‘
कबीर सिंह‘ एक मेडिकल स्टूeडेंट की कहानी है जो मैनेजमेंट के मुद्दों से गुस्साय है और रिलेशनशिप में फेल होने के बाद उसे शराब की लत लग जाती है। फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी ने किया है, जिन्होंने ‘अर्जुन रेड्डी‘ को भी बनाया था। फिल्म निर्माताओं ने संदीप रेड्डी को निर्देशन की कमान इसलिए दी है ताकि फिल्म का फील वही रहे। फिल्म 21 जून 2019 को रिलीज होगी।
माना जा रहा है कि फिल्मे में शाहिद और कियारा आडवाणी की इंटेंस लव स्टो री होगी। कियारा से पहले शाहिद के ऑपोजिट तारा सुतारिया को कास्ट किए जाने की चर्चा थी लेकिन वह करण जौहर के प्रॉडक्शान की फिल्मक ‘स्टूनडेंट ऑफ द इयर 2‘ में बिजी थीं यही वजह थी कि वह इस फिल्मड को नहीं कर सकीं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.