(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। टीवी जगत का फेम सीरियल ‘नागिन‘ की एक्ट्रेस मौनी रॉय के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। खबर है कि इस एक्ट्रेस के हाथ एक और नई फिल्म हाथ लगी है। जिसमें वह बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के संग रोमांस करती हुई नजर आने वाली हैं।
आपको बता दें कि मौनी रॉय ने साल 2017 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड‘ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी प्रशंसा की गई थी। अब जल्द ही वह रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र‘ में भी नजर आएंगी। इसके अलावा मौनी जल्द ही जॉन अब्राहम की फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर और राजकुमार राव की फिल्म मेड इन चाइना में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आने वाली है। इसके बाद अब मौनी को बडें पर्दे पर फिल्म ‘बोले चूड़ियां‘ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ भी देखा जाएगा। फिल्म का निर्देशन शमास सिद्दीकी कर रहे हैं। इसी के साथ अब मौनी ने अपनी ये पांचवी फिल्म भी साइन कर ली है। आपको बता दें कि मौनी रॉय ने इस बात की जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से की है। जिसमें वह नवाज के साथ नजर आ रही हैं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.