‘समुंदर में नहा के’ गाना इसलिए है इनके दिल के करीब

 

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। आर.डी. बर्मन के समंदर में नहा केगाने से जीनत अमान और मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की ऑनस्क्रीन सिजलिंग केमिस्ट्री को काफी सराहा गया था।

आईएएनएस के मुताबिक हाल ही में दिग्गज अभिनेत्री ने फिल्म पुकारका एक किस्सा साझा करते हुए बताया है कि आखिर क्यों इस फिल्म का गाना उनके दिल के करीब है।

सोनी एंटरटेंमेंट पर प्रसारित होने वाले सुपर डांसर चैप्टरके अगले एपिसोड में जीनत ने शूटिंग का किस्सा साझा करते हुए कहा कि मेरे लिए यह गाना काफी यादगार है। मैंने और अमिताभ ने इस गाने की शूटिंग गोवा में की थी। फिल्म कुलीके दौरान अमिताभ घायल हो गए थे और कई महीनों तक अस्पताल में भर्ती रहे।

अभिनेत्री ने आगे कहा कि चोट से उबरने के बाद उन्होंने पुकारफिल्म के इसी गाने से कमबैक किया था। उनके जोश और ऊर्जा को देखकर सभी काफी उत्साहित थे, क्योंकि वह तेज धूप और रेत के बीच गोवा में गाने की शूटिंग कर रहे थे, जिसकी वजह से यह गाना हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.