बनेगा Chupke-Chupke का रीमेक, ये होगी स्टार कास्ट

(ब्‍यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। बॉलीवुड फिल्मकार भूषण कुमार और लव रंजन सुपरहिट फिल्म चुपके-चुपके (Chupke-Chupke) का रीमेक बनाने जा रहे हैं। ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन में बनी वर्ष 1975 में प्रदर्शित फिल्म चुपके-चुपके में धर्मेंद्र (Dharmendra), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शर्मीला टैगोर (Sharmila Tagore) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने काम किया था।

हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में से यह एक है। अब इसका रीमेक बनने जा रहा है। टी-सीरीज़के भूषण कुमार और लव रंजन ने यह रीमेक बनाने का फैसला किया है। राजकुमार राव को इस रीमेक में धर्मेंद्र वाले रोल के लिए चुने गए हैं।

चुपके-चुपके में धर्मेंद्र ने ड्राइवर प्यारे मोहन और प्रोफेसर परिमल का रोल निभाया था और उनकी जगह अमिताभ बच्चन का किरदार लेता है, जो इंग्लिश लिटरेचर का प्रोफ़ेसर सुकुमार सिन्हा होता है। इस फिल्म में ओम प्रकाश, उषा किरण, असरानी, लिली चक्रवर्ती, डेविड और केश्टो मुखर्जी ने भी अहम् भूमिका निभाई थी।

वार्ता के मुताबिक ऋषिकेश मुखर्जी की ये फिल्म ओरिजनल नहीं बल्कि 1971 में आई बांग्ला फिल्म छद्मभेषी का हिंदी वर्जन थी, जिसमें उत्तम कुमार और माधबी मुखर्जी ने काम किया था।

रीमेक में राजकुमार राव के भी दो किरदार होंगे। फिल्म की स्क्रिप्ट अभी लिखी जा रही है और जल्द ही निर्देशक और बाकी स्टार कास्ट फाइनल की जायेगी। भूषण कुमार इन दिनों 1978 में आई पति पत्नी और वो का भी रीमेक कर रहे हैं। संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता स्टारर इस फिल्म के रीमेक में कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednedkar) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) काम कर रही हैं।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.