बकरी चराते नजर आए अमिताभ बच्चन

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। अमिताभ की सामने आई इस फोटो में बिग बी का अंदाज एक दम चेंज नजर आ रहा है। इस फोटो में वह एक बकरी से साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो को खुद अमिताभ ने अपने सोशल अकाउंट पेज पर शेयर किया है।

इस फोटो को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने काफी शानदार कैप्शन लिखा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि आई वॉक गोट। फोटो में अमिताभ बच्चन, सफेद लूंगी और कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं। वहीं उन्होंने अपने कंधे पर एक लाल रंग का गमछा भी डाल रखा है। अमिता बच्चन के इस फोटो और उनके लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

आपको बता दें कि इन दिनों अमिताभ बच्चन उर्यन्ता मणिथनऔर फिल्म ब्रह्मास्त्रकी शूटिंग में व्यस्त हैं। अमिताभ बच्चन की जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वह लुक उनके  फिल्म अपकमिंग फिल्म उर्यन्ता मणिथनका ही है। यह फिल्म हिंदी, तमिल और बंगाली भाषा में रिलीज होगी।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.