(ब्यूरो कार्यालय)
विकाराबाद (साई)। तेलुगु टेलिविजन की दो अभिनेत्रियों की बुधवार को विकाराबाद जिले में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दोनों टीवी अभिनेत्रियां एक आने वाले सीरियल की शूटिंग पूरी करके वापस लौट रही थीं।
इंडिया ग्लिट्ज में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों टीवी अभिनेत्रियों के नाम अनुषा और भार्गवी हैं। दोनों की सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई।
रिपोर्ट के अनुसार, विकाराबाद के अनंतगिरी जंगलों में शूटिंग करने के लिए इस टीवी सीरियल में काम करने वाली टीम गई हुई थी। आने वाले सीरियल की शूटिंग पूरी करने के बाद वे वापस लौटने लगे। ये टीम मंगलवार राम हैदराबाद के लिए निकली थी।
जैसे ही गाड़ी चेवेल्ला के पास बने बस स्टॉप पर पहुंची, सामने से आ रही एक लॉरी से गाड़ी की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में बैठे चार लोगों में से दो की मौत हो गई। वहीं, अन्य दोनों चोटिल हुए हैं। दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।