पहले ही दिन इतने करोड़ की कमाई करेगी ‘वार’

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म वॉर कल यानी गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) 2 अक्टूबर के मौके पर रिलीज होने जा रही हैं। फिल्म एक्शन से भरपुर है। बॉलीवुड के दो एक्शन मास्टर्स को एक साथ एक्शन करते देखना दर्शकों के लिए बहुत डायनामिक है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी। इस फिल्म के साथ ही साथ कल साउथ की बड़े बजट वाली फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी भी रिलीज होने वाली है।

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने बॉक्स ऑफिस पर वॉर के ओपनिंग के बारे में बात करते हुए कहा ऋतिक और टाइगर दोनों की अपनी एक फैन फॉलोइंग है और चूंकि वे अब साथ आ रहे हैं तो ऐसे में उन्हें लेकर बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदें ज्यादा हैं। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था।

फिल्म की कमाई के बारे में बात करते हुए गिरीश जौहर ने कहा की वॉरअपनी ओपनिंग डे पर 45 करोड़ रुपये कमा लेगी। इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म की एडवांस बुकिंग शानदार रही है। उन्होंने बताया कि यह छुट्टियों के मौसम की शुरुआत होने से फिल्म को फायदा मिलने वाला है। उन्होंने बताया कि  फिल्म 4000 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज हो रही है ऐसे में इसके कमाई में फायदा होने वाला है। इसलिए फिल्म की पहले दिन की कमाई 45 करोड़ रुपये से अधिक होनी चाहिए।

आपको बता दे कि ऋतिक रोशन  और टाइगर श्रॉफ  ने वॉर का जबरदस्त प्रमोशन किया हैं। हालांकि दोनों ने फिल्म का साथ नहीं बल्कि अलग अलग प्रमोशन किया। क्योंकि निर्माता उनकी ऑन-स्क्रीन दुश्मनी को ऑफ-स्क्रीन भी दर्शाना चाहते थे। ऐसे में देखना होगा कि वॉर बॉक्स ऑफिस पर कौन सा नया रिकॉर्ड बनाती है।