आज नहीं रिलीज होगी ‘पीएम नरेंद्र मोदी’

 

 

 

 

फिल्म निर्माता ने दी जानकारी

(ब्‍यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। फिल्म पीएम नरेंद्र मोदीबॉयोपिक को लेकर लगातार मुसीबतें बढ़ रही है। एक तरफ जहां कई राजनीतिक दल इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं तो दूसरी तरफ फिल्म के रिलीजिंग को लेकर फिल्म को कई बार हाईकोर्ट के चक्कर काटने पढ़ रहे हैं।

आपको बता दें कि फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी लेकिन अदालत ने फिल्म को हरी झंडी दिखाई। पहले यह फिल्म 5 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सुप्रीम कोर्ट में बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए एक SPL दायर की गई है।

इसके बाद फिल्म के निर्माता संदीप सिंह ने ट्वीट कर कहा यह तय है कि हमारी फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी5 अप्रैल को प्रदर्शित नहीं होगी। जल्द अगली जानकारी देंगे।

खबरों की माने तो 8 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में इस फिल्म को लेकर सुनवाई होगी। अब देखना होगा कि क्या यह फिल्म बड़े पर्दे तक पहुंचने में सफल होती है कि नहीं। आपको यह भी बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान (11 अप्रैल) से एक सप्ताह पहले 5 अप्रैल को फिल्म प्रदर्शित किए जाने को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था कि यह फिल्म भाजपा को चुनाव में फायदा देगी और इसका प्रदर्शन चुनाव समाप्त होने तक स्थगित किया जाना चाहिए।

फिल्म पीएम नरेंद्र मोदीमें विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री की भूमिका निभाते हुए दिखेंगे। उमंग कुमार ने फिल्म पीएम नरेंद्र मोदीका निर्देशन किया है। सुरेश ओबेरॉय, संदीप सिंह और आनंद पंडित ने फिल्म  पीएम नरेंद्र मोदीको प्रोड्यूस किया है।