बिग बास 13 में सलमान करेंगे यह काम . . .

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। बिग बॉस 13 जल्द ही शुरू होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये 29 सितंबर से शुरू होगा लेकिन मेकर्स ने अभी तक इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है। हर बार की तरह इस बार भी इस सीजन को सलमान खान होस्ट करेंगे।

हाल ही में बिग बॉस 13 को लेकर एक बड़ी बात सामने आई है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार बिग बॉस 13 की थीम हॉरर होगी। और एक महीने में कुछ ऐसा होगा जो पहले कभी नहीं हुआ होगा।

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार शो में सेलिब्रिटी दो ग्रुप्स में नजर आने वाले हैं। हर ग्रुप में कम से कम छह लोग होंगे। इनका नाम प्लेयर्स और घोस्ट होगा। प्लेयर्स का काम घोस्ट को बेनकाब कर घर में उनकी जगह बनाना होगा। वहीं, दूसरी ओर घोस्ट को खुद को बेनकाब बनाए रखना और प्लेयर्स को एंट्री करने से रोकना होगा।

इस बार पहले एलिमिनेशन को लेकर भी चौंकाने वाली बात सामने आ रही है। पहला एलिमिनेशन इस बार सलमान खान करेंगे। ये परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। और दूसरे हफ्ते के लिए उस कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया जाएगा।