(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। करण जौहर की फिल्म कलंक का टीजर रिलीज हो चुका है। इस मल्टीस्टारर फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर जैसे एक्टर्स नजर आएंगे। सभी ने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है। हर कोई इस फिल्म के इमोशनली जुड़ा हुआ है।
शायद इसलिए कलंक के टीजर लॉन्च के दौरान फिल्म की हिरोइन आलिया भट्ट इमोशनल हो गईं और उनकी आंखों में आंसू आ गए। मीडिया से बात करते-करते आलिया का गला रुंध गया। इस वीडियो में देखिए कैसे आलिया ने इमोशनल होकर अपनी बात शेयर की।
फिल्म की टीम की वजह से हुईं इमोशनल…
इस वायरल वीडियो में आलिया अपनी फिल्म की टीम की बात करती नजर आ रही हैं और सभी को थैंक्यू बोल रही हैं। आलिया ने बताया कि कैसे डायरेक्टर अभिषेक वर्मन और प्रोड्यूसर करण जौहर ने इस फिल्म के लिए दिन-रात एक कर दिए। आलिया चाहती है कि ये फिल्म उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी हिट साबित हो। आखिर में आलिया कहती हैं कि अब वो ज्यादा नहीं बोलेंगी वरना उनका मेकप खराब हो जाएगा। आलिया की ये बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं।
बता दें कि इस फिल्म में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित करीब 22 साल बाद साथ नजर आएंगे। मल्टीस्टारर मूवी कलंक 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है। मूवी के लुक पोस्टर और टीजर को सोशल मीडिया पर धमाकेदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।