‘अंग्रेजी मीडियम’ में करेंगे कैमियो
(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। इरफान खान (Irrfan Khan) हाल ही में लंदन से अपना ट्रीटमेंट करवाकर इंडिया लौट आए हैं। वहां से लौटने के बाद एयरपोर्ट पर इरफान को एयरपोर्ट पर सपॉट किया गया। वापस आते ही उन्होने अपनी अपकमिंग फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इस फिल्म में इरफान के साथ ही राधिका मदन (Radhika Madan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) भी नजर आएंगी।
इसी बीच खबर है कि इस फिल्म की कास्ट में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) भी कैमियों करते हुए दिखाई देंगे। अपने कैमियो को लेकर बात करते हुए पंकज ने मिड-डे को बताया कि ये इरफान के लिए मेरा प्यार और सम्मान है। साथ ही दिनू (दिनश विजन) के साथ मेरी दोस्ती ही है जिसने मुझे इस फिल्म के लिए हां कहने पर मजबूर कर दिया।
मिड डे की रिपोर्टे के अनुसार इस फिल्म में पंकज व्हीलर-डालर के किरदार में दिखाई देंगा जिसका नाम टोनी है। टोनी फिल्म में इरफान और उनकी बेटी को यूके तक पहुंचाने में मदद करते हुए दिखाई देंगे। अंग्रेजी मीडियम को इसे होमी अदजानिया डायरेक्ट कर रहे हैं।