पीलीभीत में हुए तीन खालिस्तानी आतंकियों के एनकाउंटर को लेकर सीएम योगी को कुख्यात खालिस्तानी आतंकी ने दी धमकी

(ब्यूरो कार्यालय)

लखनऊ (साई)। “खालिस्तानी आतंकी रंजीत सिंह नीटा ने पीलीभीत में तीन खालिस्तानी आतंकियों के एनकाउंटर के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी है। पाकिस्तान में छिपे नीटा ने एक ऑडियो संदेश में मारे गए आतंकियों को शहीद करार दिया है और पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ ही भारतीय एजेंसियों को बदले की धमकी दी है।

नीटा ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने तीनों युवकों को झूठे मुकदमे में फंसाकर मार डाला है। उसने पुलिस से पूछा है कि इन युवकों के खिलाफ कौन सी एफआईआर दर्ज की गई थी। नीटा ने पंजाब के गुरुदासपुर में पुलिस चौकी पर हमले का हवाला देते हुए कहा कि अगर ये युवक पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड फेंककर भाग सकते थे तो उनके पास एके-47 भी थी और वे पुलिस से मुकाबला कर सकते थे।

इससे पहले, खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी इस एनकाउंटर के बाद योगी सरकार को धमकी दी थी और प्रयागराज महाकुंभ में बदला लेने की बात कही थी।

हाईलाईट्स

एनकाउंटर

पंजाब के गुरुदासपुर में पुलिस चौकी पर हमले के आरोपी तीन खालिस्तानी आतंकी पीलीभीत में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे।

धमकी

रंजीत सिंह नीटा और गुरपतवंत सिंह पन्नू दोनों ने भारतीय अधिकारियों को धमकी दी है।

खालिस्तानी आतंकवाद

ये घटनाएं खालिस्तानी आतंकवाद के बढ़ते खतरे को दर्शाती हैं।

पाकिस्तान का रोल

नीटा पाकिस्तान में छिपकर खालिस्तानी आतंकवादियों को समर्थन दे रहा है।

खालिस्तानी आतंकवादियों की इन धमकियों से देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है। सुरक्षा एजेंसियों को इन धमकियों को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।”

 

मनोज राव

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से मानसेवी तौर पर जुड़े हुए मनोज राव देश के अनेक शहरों में अपनी पहचान बना चुके हैं . . . समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.