(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। होलिका दहन के लिये वनों की लकडियां न जलाकर गाय के गोबर से बनी लकडी एवं कण्डे का उपयोग किया जाये, जिससे पर्यावरण की शुद्धता बनाये रखी जा सके।
उक्त आशय की अपील करते हुए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि होली पर्व की परंपरा के साथ ही साथ प्रदूषण को फैलने से रोकने के लिये सभी को इस दिशा में अग्रसर होकर आगे आना होगा।
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि पर्यावरण के साथ ही पेड़ पौधों की कटाई रोकने एवं उनके संरक्षण के लिये सभी को आगे आकर पहल करना चाहिये। उन्होंने बताया कि होलिका दहन के लिये शुद्धता एवं प्रदूषण से मुक्ति के लिये गाय के गोबर से बनी लकड़ी एवं कण्डे की होली जलायें।
One thought on “होलिका दहन पर वनों की लकड़ियां न जलायें : कलेक्टर”