(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। क्रॅशर में कार्य कर रहा एक मजूदर घायल हो गया जिसे जिला चिकित्सालय में दाखिल करवाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बण्डोल निवासी सुखचैन (40) पिता खेमू किसी गोलू शर्मा के क्रॅशर में कार्य करते हैं। बताया जाता है कि वहाँ सुखचैन जब क्रॅशर के बेल्ट को सुधार रहे थे तभी चैन टूटकर उनके सिर में जा लगी जिसके चलते सुखचैन घायल हो गये। घायल सुखचैन को जिला चिकित्सालय में दाखिल करवा दिया गया है जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।
5 thoughts on “क्रॅशर में घायल हुआ मजदूर”