(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। विद्युत की लाईन से कॉलम की रॉड टकरा जाने के कारण एक मजदूर करंट की चपेट में आकर झुलस गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छपारा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम रणधीर नगर निवासी कुन्नूलाल (50) पिता धनेन्द्र शिववेदी सिवनी – छपारा मार्ग पर स्थित गुरूद्वारा के समीप चल रहे निर्माण कार्य में काम करते हैं। गुरूवार 18 अप्रैल को वे जब अपना काम कर रहे थे, तभी कॉलम की रॉड ऊपर से गुजरे विद्युत तार के संपर्क में आ गयी, जिससे उसमें करेंट फैल गया। इस करंट की चपेट में आने के कारण कुन्नूलाल गंभीर रूप से झुलस गये। उन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिये भर्त्ती कराया गया है।
One thought on “करंट से झुलसा मजदूर”