नमस्कार, आप सुन रहे हैं समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया की साई न्यूज की समाचार श्रृंखला में सोमवार 08 फरवरी 2021 का प्रादेशिक आडियो बुलेटिन, अब आप रीना सिंह से समाचार सुनिए.
——–
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की है। बैठक के दौरान सीएम ने अधिकारियों की पीठ भी थपथपाया और हड़काया भी है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि परफॉर्म नहीं करने वाले लोगों को पद पर रहने का अधिकार नहीं है।
शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में बैठक के दौरान अधिकारियों से कहा कि मैंने पहले भी कहा है, फिर दोहरा रहा हूं कि हम प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करें। मैं भी अपना मूल्यांकन करता हूं। काम में कहीं कोई कसर रह गई तो हम प्रदेश का अहित करने का पाप करेंगे।
उन्होंने कहा कि मैं सभी को बराबर मानता हूं। जो अच्छा काम करेगा, हम उसकी पीठ थपथपाएंगे। अच्छा काम करने वालों की हमें, प्रदेश को जरूरत है। जो परफॉर्म नहीं करेगा, उसको अधिकार ही नहीं है कि इन पदों पर रह कर काम करे। मेरा प्रयास निष्पक्ष मूल्यांकन का है, उसके आधार पर हम आगे बढ़ते हैं।
शिवराज ने कहा कि 29 दिन काम के बाद हम तीसवें दिन उसका मूल्यांकन करते हैं। ये सुशासन का आधार है। उन्होंने कहा कि कोई मुख्यमंत्री सुबह से लेकर रात तक ऐसी कॉन्फ्रेंसिंग में चर्चा नहीं करता होगा। लेकिन मैं मानता हूं कि सुशासन और प्रभावी ढंग से हम काम कर सकें, उसका उपकरण है ये कॉन्फ्रेंस, इसलिए ये बैठक हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
——–
प्रदेश में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स का कोविड-19 वैक्सीनेशन सोमवार को शुरू हुआ। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने भोपाल में प्रतिमा मलिक पुलिस हॉस्पिटल, कलेक्टर कार्यालय और आईएसबीटी स्थित नगर निगम कार्यालय में बनाये गये वैक्सीनेशन साइट्स की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में 825 वैक्सीनेशन साइट्स पर फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह 4 दिन फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन किया जायेगा। अभी तक 3 लाख 31 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स वैक्सीनेशन के लिये पंजीकृत हुए हैं। यह वर्कर पुलिस, राजस्व, नगरीय निकाय और पंचायत संस्थाओं के अधिकारी-कर्मचारी हैं।
——–
सिवनी जिले की आदेगांव थाना पुलिस ने धर्मांतरण के लिए मजबूर करने वाले चार लोगों पर धारा 295 क 34, मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश 2020 की धारा 5 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आदिवासी परिवार के लोगों का धर्मांतरण कराने का प्रयास करने वाले फरार चार आरोपियों की तलाश की जा रही हैं। मामला आदेगांव थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत मचवाडा के सिमरिया गांव का है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित जोईल पास्टर व अन्य तीन साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।
पुलिस के मुताबिक शनिवार को सिमरिया में एक मकान में जोईल पास्टर व उसके अन्य तीन साथियों द्वारा धर्म परिवर्तन कराने के लिए एक भंडारे का आयोजन किया गया था। धर्मांतरण की सूचना मिलते ही आदेगांव थाना प्रभारी ईश्वरी पटले पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गया। पुलिस के पहुंचने की सूचना मिलते ही धर्मांतरण कराने आए चारों आरोपी मौके से फरार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने धारा 295 क 34 मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश 2020 की धारा 5 के मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।
——–
एक ओर देश में किसान आंदोलन सुर्खियों में है, वहीं मध्यप्रदेश के सरकारी अधिकारी द्वारा किसान और उसकी फसल का अपमान करने का मामला सामने आया है। घटना प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर तहसील कार्यालय में देखने को मिली। सोमवार को पाले से खराब हुई फसलों के सर्वे की मांग को लेकर कुछ किसान तहसील कार्यालय पहुंचे। किसानों से बात करने आए नायब तहसीलदार फर्श पर पड़ी गेहूं की बालियां देखकर भड़क गए। उन्होंने कहा, ये कचरा यहां क्यों फैलाया? इस बीच एक किसान ने अफसर के पैर छूकर सर्वे की मांग की, तो गुस्साए अधिकारी ने उसे धक्का देकर कहा कि नौटंकी मत करो, क्या है ये? चुपचाप ज्ञापन दो और चले जाओ। अधिकारी के इस व्यवहार से इसके बाद किसान भी आक्रोशित होकर और नारेबाजी करने लगे।
——–
देवास में शिकारियों के हमले में एक बीट गार्ड की हत्या के बाद अब वन्यप्राणियों के शिकार का मामला सामने आया है। वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो मध्यक्षेत्र के साथ ओडिशा की एसटीएफ टीम ने क्योंझर में छापा मारकर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने शिकार कहां किया और यह दांत और खाल कहां सप्लाई करने वाले थे, यह खुलासा होना अभी बाकी है।
टीमों को यह पता चला था कि तस्कर ओडिशा के क्योंझर जिले में पहुंचे हुए हैं। मुखबिर की सूचना पर टीमों ने संयुक्त रूप से छापा मार और तस्करों से हाथी के दो बड़े दांत और तेंदुए की दो खाल बरामद की है। दावा किया है कि तस्करों का बड़ा नेटवर्क है। गैंग के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सुराग हाथ लगे हैं।
जबलपुर स्थित मध्य क्षेत्र स्थित वाईल्ड लाईफ क्राईम कंट्रोल ब्यू रो के उपनिदेशक को इस तस्करी की सूचना मिली थी। इसके बाद यहां से टीम को ओडिशा रवाना किया गया। एसटीएफ की एसआई नलिनीकांत दास की अगुवाई में टीम ने क्योंझर के आरटीओ कार्यालय के पास दबिश देकर तीन संदेहियों को रोका। यह देखते ही तीनों ने दौड़ लगा दी। पीछा करके संयुक्त टीम ने इन्हें दबोचा। तलाशी में बैग में हाथी के दो दांत और तेंदुए की एक खाल मिली। तीनों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। तीनों तस्करों से पूछताछ जारी है।
——–
मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वी डी शर्मा ने सोमवार को आदिवासी जिला मंडला से बूथ अध्यक्षों से संवाद की शुरूआत की है। शर्मा ने बूथ स्तर के अध्यक्षों ओर कार्यकर्ताओ से मुलाकात की। उन्होंने दावा किया कि मंडला से शुरू हुआ यह अभियान प्रदेश में आने वाले चुनावों में बीजेपी के लिए संजीवनी साबित होगी। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत कटरा के आदिवासी बूथ अध्यक्ष हरिशंकर मरावी के घर पर भोजन कर आदिवासियों – जनजातियों के परंपरागत उत्पाद कोदों – कुटकी की खीर खाई। इसके साथ ही आदिवासियो की परंपरागत कचरिया का भी जायका लिया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रालय में सोमवार को कलेक्टरों, कमिश्नर और एसपी, आईजी की बैठक कर रहे हैं। सभी अफसर जिलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक से जुड़े। बैठक में जनवरी माह में की गई कार्रवाई के आंकड़े बता रहे हैं। बैठक में बताया गया कि 1 से 31 जनवरी तक 695 गुंडों पर कार्रवाई की गई। इनमें से 37 पर एनएसए (रासुका) लगाई गई।
——–
दो दिन पहले ग्वालियर में रेत माफिया ने पुलिस पर हमला किया गया। इसी तरह देवास में शिकारियों ने वन रक्षक की हत्या कर दी गई, लेकिन बैठक में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के मामलों के आंकड़े मुख्यमंत्री के सामने पेश किए गए, जिसमें बताया गया कि प्रदेश में 461 एफआईआर दर्ज की गई है।
सरकार ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को मिलावट खोरी, अवैध निर्माण समेत अन्य अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इन अभियान को लेकर जिले वार रेटिंग की गई है। बैठक में बताया गया कि कौन से जिलों ने बेहतर काम किया और किन जिलों का परफॉर्मेंस ठीक नहीं रहा। बैठक में एक बार फिर मुख्यमंत्री ने दोहराया कि जो अफसर अच्छा काम करेगा, उसकी पीठ थपथपाई जाएगी और जो अच्छा काम नहीं करेगा, उसे परिणाम भुगतने होंगे।
कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन के मद्देनजर मुख्यमंत्री का फोकस प्रदेश के किसानों से जुड़ी योजनाओं पर ज्यादा है। बैठक में बताया गया, फसल की सरकारी खरीदी में अनियमितताएं सामने आ रही हैं। हालांकि ऐसी शिकायतों पर प्रदेश भर में 48 एफआईआर की गईं ओर 5203 क्विंटल अनाज जब्त किया गया है।
——–
समाचारों के बीच में हम आपको यह जानकारी भी दे दें कि मौसम के अपडेट जानने के लिए समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के चेनल पर रोजाना अपलोड होने वाले वीडियो जरूर देखें। मौसम से संबंधित अपडेट मूलतः किसानों, निर्माण कार्य करवाने वालों आदि के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के द्वारा अब तक मौसम के जो पूर्वानुमान जारी किए गए हैं, वे 95 से 99 फीसदी तक सही साबित हुए हैं।
——–
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के संसदीय क्षेत्र मण्डला के केवलारी विधान सभा क्षेत्र में विकास के नए सौपान तय होने लगे हैं। क्षेत्रीय विधायक राकेश पाल सिंह और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के प्रयासों से नैनपुर से पलारी तक के रेलखण्ड का अमान परिवर्तन लगभग पूर्णता की ओर अग्रसर दिख रहा है।
सोमवार 08 फरवरी को नैनपुर से केवलारी होकर पलारी तक ब्राडगेज के इंजन ने सफर तय किया। रेल्वे के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि नैनपुर से पलारी तक रेलखण्ड के पूरे हुए काम में धीमी गति से इंजन चलाया जाकर निरीक्षण किया गया है। इसके साथ ही इस रेलखण्ड में त्रुटियां पता लगाने का काम किया जाएगा, और उसके बाद तकनीकि प्रभाग के द्वारा इसे दूर किया जाएगा।
यहां यह उल्लेखनीय होगा कि बालाघाट संसदीय क्षेत्र में आने वाले भोमा से सिवनी होकर चौरई तक के रेलखण्ड का काम बहुत ही मंथर गति से चल रहा है। बालाघाट सांसद डॉ. ढाल सिंह बिसेन के द्वारा किए जाने वाले बार बार ध्यानाकर्षण के बाद भी रेलमंत्री पियूष गोयल के द्वारा इस ओर शायद ज्यादा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
यहां यह बताना लाजिमी होगा कि सांसद डॉ. ढाल सिंह बिसेन के द्वारा भोमा से सिवनी होकर चौरई तक के रेलखण्ड का काम पूरा करने के लिए जून 2021 तक की समय सीमा तय की गई थी। आने वाले तीन माहों में इस रेलखण्ड पर काम पूरा होने की संभावनाएं नगण्य ही दिख रहीं हैं।
——–
आप सुन रहे थे रीना सिंह से समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया की साई न्यूज में सोमवार 08 फरवरी 2021 का प्रादेशिक आडियो बुलेटिन। मंगलवार 09 फरवरी 2021 को एक बार फिर हम आडियो बुलेटिन लेकर हाजिर होंगे, अगर आपको यह आडियो बुलेटिन पसंद आ रहे हों तो आप इन्हें लाईक, शेयर और सब्सक्राईब जरूर करें, सब्सक्राईब कैसे करना है यह हर वीडियो के आखिरी में हम आपको बताते ही हैं। फिलहाल इजाजत लेते हैं, नमस्कार।
(साई फीचर्स)
———

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.