06 अप्रैल को गांधी चौक में होगी श्रीराम दरबार की स्थापना

नमस्कार, ये समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया है। अब आप साई न्यूज की समाचार श्रंखला में सोमवार 28 मार्च 2022 का सिवनी जिला स्तरीय ‘मोगली आडियो बुलेटिन‘ सुनिये।
——–
सनातन धर्म के प्रतीक भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव समारोह इस वर्ष परंपरानुसार आयोजित किया जा रहा है। 27 मार्च को श्रीराम मंदिर गांधी चौक में हुई बैठक में शोभायात्रा व अन्य कार्यक्रमों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस दौरान सामाजिक धार्मिक व राजनैतिक दलों से जुड़े नगर के प्रमुख नागरिकों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए। आयोजकों के अनुसार कोविड संक्रमण के कारण लगे प्रतिबंधों के चलते विगत वर्षों के दौरान रामनवमी का पर्व प्रतीकात्म रूप से आयोजित किया गया था। इस वर्ष 6 अपै्रल को गांधी चौक में श्रीराम दरबार की स्थापना होगी जहां 9 अपै्रल तक प्रतिदिन रात्रि 8 बजे भगवान श्रीराम की महाआरती का आयोजन रामजन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में होगा।
आयोजकों के अनुसार श्रीराम मंदिर गांधी चौक में प्रकांड पंडितों की उपस्थिति में 10 अपै्रल की सुबह से ही श्रीराम के जन्मोत्सव को लेकर आयोजन आरंभ हो जाएंगे जहां विभिन्न मंडलियों द्वारा रामधुन और भजनो ंकी प्रस्तुति दी जाएगी। दोपहर 12 बजे भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव परंपरानुसार धूमधाम से आयोजित होगा।
श्रीमराम जन्मोत्सव समिति से मिली जानकारी के अनुसार रामनवमी के पावन अवसर पर 10 अपै्रल की दोपहर 3 बजे विशाल शोभायात्रा राम मंदिर परिसर से निकाली जाएगी। गांधी चौक से काली मंदिर होते हुए बरघाट रोड पहुंचकर शोभायात्रा गणेश चौक से छोटा मिशन स्कूल होते हुए पुनः शुक्रवारी बाजार पहुंचेगी। शोभायात्रा नेहरू रोड से गुजरकर गिरजाकुंड से राजराजेश्वरी मंदिर दुर्गा चौक होते हुए ढिमरी मोहल्ला से गणेश मंदिर छिंदवाड़ा चौक पहुंचेगी इसके बाद यात्रा में शामिल सभी सनातन धर्मी जीएन रोड मार्ग से महावीर व शंकर मढिय़ा होते हुए नगरपालिका चौक से नेहरू रोड की ओर प्रस्थान करेंगे। शोभायात्रा का समापन गांधी चौक शुक्रवारी बाजार में होगा।
शोभायात्रा को नया स्वरूप व आकर्षक बनाने की दृष्टि से इस वर्ष श्रीराम गर्जना गु्रप सिवनी द्वारा नागपुर के सुप्रसिद्ध शिव संस्कृति समूह को आमंत्रित किया गया है।
——–
ये समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया है। आप सुन रहे हैं साई न्यूज की समाचार श्रंखला में सोमवार 28 मार्च 2022 का सिवनी जिला स्तरीय ‘मोगली आडियो बुलेटिन‘।
——–
जिला आबकारी अधिकारी सिवनी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021 – 22 में विभाग द्वारा कुल 1 अरब 52 करोड़ 42 लाख 86 हजार 425 रुपये की आबकारी प्राप्त की हैं, जो कि गत वर्ष की 1 अरब 44 करोड़ 10 लाख 95 हजार 629 रुपये से 5.77 फीसदी अधिक हैं। इसी तरह भांग लाइसेंस फीस की प्रगामी मांग 64 हजार 442 रूपए के विरुद्ध 70 हजार 307 रुपये प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में कुल 32 राजसात वाहनों की नीलामी से 20 लाख 78 हजार 77 रुपये प्राप्त हुए हैं तथा 26 लाख 35 हजार 926 रुपये की बकाया राशि एवं 1 करोड़ 29 लाख 77 हजार 544 की खिसारा राशि जमा हुई हैं।
——–
जिला पंजीयक से प्राप्त जानकारी अनुसार शासन से जिले को वर्ष 2021-22 के लिए कुल 52 करोड़ रूपये आय के लक्ष्य दिए गए थें। जिले में माह अप्रैल से 27 मार्च 2022 तक 60.15 करोड़ अर्थात 115.67 प्रतिशत अर्जित किया जा चुका है जो कि दिये गये लक्ष्य से 8.15 करोड़ अधिक है। इस प्रकार आय लक्ष्य शत-प्रतिशत प्राप्त किया जा चुका है। वित्तीय वर्ष के शेष 04 दिवस में लगभग 2 करोड़ रूपये लक्ष्य प्राप्त होने की संभावना है।
——–
जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है इसका उदाहरण जिला न्यायालय में पदस्थ रमेश गौतम के पुत्र कुणाल गौतम हैं। न्यायालय मे वाहन चालक के पद पर पदस्थ रमेश गौतम के पुत्र कुणाल ने विगत वर्ष हुई नीट की परीक्षा प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण की थी। विगत दिनों काउंसलिंग के बाद कुणाल को गवर्नमेंट मेडिकल कालेज सागर में प्रवेश मिल गया है जहां से वे अब अध्ययन कर चिकित्सक बनेंगे।
——–
जिला मुख्यालय के जबलपुर रोड मार्ग पर स्थित सरोज नगर की शिव मंदिर समिति द्वारा जीर्णाेद्धार महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। यज्ञाचार्य पंडित विकास तिवारी सोनू महाराज के सानिध्य में 4 अपै्रल को प्रातः पूजन के साथ प्रतिष्ठा व नगर भ्रमण का कार्यक्रम होगा वहीं 6 अपै्रल को अविवाहित देवताओं का होम, मूर्ति न्यास के साथ प्राण प्रतिष्ठा व पूर्ण आहुति होगी।
——–
सिवनी नगर में विधुत कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ताओं को बिजली विभाग के अनेको चक्कर लगाना पड़ रहा है। इसके बाद भी विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की मनमानी के चलते लोगो को सारे दस्तावेज जमा करने के बाद भी विधुत कनेक्शन नही दिया जा रहा है। बिजली विभाग के सहायक यंत्री के अपने नियम कानून है वह दस्तावेजों में कोई न कोई कमी निकालकर उपभोक्ताओं को बार-बार कार्यालय के चक्कर लगाने पर मजबूर कर देते है। पूर्व में रजिस्ट्री की कापी, नगर पालिका की एनओसी, शपथ पत्र देने पर आसानी से लोंगो को विधुत कनेक्शन मिल जाता था।
जिला कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुमित मिश्रा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि भाजपा सरकार में अधिकारी अपने मनमाने ढंग से काम करते है लोगो की परेशानी से उनको कोई लेना देना नही है। आपने आरोप लगाया कि सिवनी के सांसद, विधायक या सरकार का इन अधिकारियों पर कोई नियंत्रण नही है।
——–
दुख की आत्यंतिक निवृत्ति और परमानंद की प्राप्ति ही मुक्ति है, सालोक्य, समीप्य, सारूप्य, सायुज्य और कैवल्य ये पांच प्रकार के मोक्ष होते है। उक्ताशय के उपदेश महाराज बाग भैरोगंज में चल रही श्रीमद भागवत ज्ञान सप्ताह में ब्रह्मचारी निर्विकल्प स्वरूप महाराज ने सत्संग के दौरान भक्तजनों को दिए, द्विपीठाधीश्वर शंकराचार्य श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के परम् कृपापात्र शिष्य ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि स्वर्ग सुखों की खान है किंतु वहाँ का सुख शाश्वत नही है अनित्य है वहाँ चिंतामणि, कामधेनु, कल्पतरु सभी है वहाँ पल भर में इच्छा की पूर्ति हो जाती है, यह सम्पूर्ण जगत जिसमे उत्तपन्न, पालन और संहार होता है यह ब्रह्म का तटस्थ लक्षण है और सत्य ज्ञान और अनंत है ब्रह्मा इस प्रकार स्वयं को जानलेना यह स्वरूप लक्षण है। मुक्ति तो न चाहते हुए भी हो ही जाती है, दुख की आत्यंतिक निवृति और परमानंद की प्राप्ति ही मुक्ति है।
——–
ये समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया है। आप सुन रहे हैं साई न्यूज की समाचार श्रंखला में सोमवार 28 मार्च 2022 का सिवनी जिला स्तरीय ‘मोगली आडियो बुलेटिन‘।
——–
कलेक्टर डॉक्टर राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में सोमवार 28 मार्च को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर डॉक्टर फटिंग ने विभागवार सीएम हेल्पलाइन प्रकरण, समय सीमा में दर्ज प्रकरण तथा पीजी पोर्टल की शिकायतों सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की विभागवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
——–
कलेक्टर डॉक्टर राहुल हरिदास फटिंग ने सोमवार 28 मार्च को जिलें के सभी नगरीय निकाय के अधिकारियों की बैठक लेकर स्वच्छता सर्वेक्षण, प्रगतिरत निर्माण कार्य के साथ ही निकायवार संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर डॉक्टर फटिंग ने सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में जिलें की प्रत्येक निकाय बेहतर प्रदर्शन करें। सभी नगरीय क्षेत्रों में बेहतर साफ-सफाई हो तथा ठोस कचरे का बेहतर प्रबंधन हो। उन्होंने निकायवार निर्माणाधीन सड़को के संबंध में अधिकारियों से जानकारी लेकर तय समय में निर्माण कार्य को पूर्ण गुणवत्ता से पूरा करने के निर्देश दिये।
——–
कलेक्टर डॉक्टर राहुल हरिदास फटिंग ने सोमवार 28 मार्च को उपार्जन से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर आगामी गेंहू उपार्जन तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर डॉक्टर फटिंग ने विकासखण्डवार प्रस्तावित किये गये उपार्जन केंद्र, किसान पंजीयन तथा सम्भावित गेंहू आवक की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा को ध्यान में रखकर के केंद्र स्थापित किये जायें।
——–
कलेक्टर डॉ.राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन और जिला रोजगार कार्यालय सिवनी के सयुंक्त तत्वाधान में 30 मार्च 2022 को स्थानीय स्मृति लॉन, बाहुबली चौक में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश एवं प्रदेश की विभिन्न निजी क्षेत्र की कंपनी द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे। नियोजकों द्वारा ट्रेनी, मशीन ऑपरेटर, सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइजर, बिमा एजेंट एसेल्स एक्सिकेटिव व कॉल सेन्टर ऑपरेटर आदि पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। रोजगार मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्व-रोजगार हेतु स्वीक्रति पत्र वितरित किये जायेंगे।
——–
आप सुन रहे थे समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया की साई न्यूज की समाचार श्रंखला में सोमवार 28 मार्च 2022 का सिवनी जिला स्तरीय मोगली आडियो बुलेटिन। मंगलवार 29 मार्च 2022 को एक बार फिर हम आडियो बुलेटिन लेकर हाजिर होंगे। इसके साथ ही साई न्यूज में ज्वलंत विषयों पर लिमटी की लालटेन रोजाना रात को प्राईम टाईम में आठ बजे देखना न भूलें। यदि आपको ये ऑडियो बुलेटिन पसंद आ रहे हों तो आप इन्हें लाईक, शेयर और सब्सक्राईब जरूर करें। अभी आपसे अनुमति लेते हैं, जय हिन्द।
(साई फीचर्स)

———

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.