पुलिया के नीचे फेंक रहे जानवरों के अवशेष, आक्रोश!
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। नागपुर रोड पर स्थित एक पुलिया के नीचे बोरियों में भरकर परपुद्दे (मुर्गे – मुर्गियों के पंख व अन्य अवशेष) फेंके जाने से उस रास्ते से गुजरने वाले राहगिरों की परेशानी बढ़ गयी है।
उक्त संबंध में आसपास के लोगों ने भी आपत्ति दर्ज करायी है। इसको लेकर सोमवार 06 मई को राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संस्था, नागरिक अधिकार रक्षा समिति आदि समाजसेवी संगठन के लोगों ने मौके पर पहुँचकर स्थिति को देखा और इसकी जानकारी नगर पालिका को दी।
लोगोें का कहना था कि नागपुर की ओर से आने वाले लोग इसी रास्ते से शहर में प्रवेश करते हैं। ऐसे में इसकी दुर्गंध से शहर की पहचान खराब होगी। लोगों ने बताया कि इस पुलिया से होकर लखनवाड़ा स्थित बैनगंगा नदी में पानी जाता है, जिस पानी से पूजा – अर्चना सहित कई कार्य होते हैं।
लोगों का कहना था कि ऐसे में यहाँ कचरा और जानवरों का अवशेष फेंके जाना उचित नहीं है। विगत दिनों इसी क्षेत्र में छः मवेशियों की विषाक्त के सेवन से मौत हो गयी थी। समाजसेवी संगठन के डॉ.भूपेंद्र मिश्रा, दिलीप माना ठाकुर, संदीप चौहान, दीनानाथ दण्डवते, आयुष दण्डवते, डॉ.नरेश सनोडिया आदि ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि जल्द ही पुलिया की सफाई करके स्थिति बेहतर नहीं की गयी तो आंदोलन किया जायेगा।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.