(महेंद्र सोनी)
बरघाट (साई)। बरघाट थाना अंतर्गत धोबीसर्रा गाँव में मंगलवार 07 मई सुबह पेट्रोल के लिये रूपये देने से इंकार करने पर शराबी बेटे ने अपने पिता पर कुल्हाड़ी से तीन वार करके पिता को घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल गेंदलाल चौधरी (45) को बरघाट अस्पताल में भर्त्ती कराया गया है, जहाँ उनका उपचार जारी है।
कमर, सिर व हाथ में किये वार : बरघाट थाना प्रभारी ओमेश मार्काे ने जानकारी देते हुए बताया कि मजदूर वर्ग के इस परिवार में 07 मई की सुबह लगभग साढ़े 10 बजे घर में मौजूद पिता गेंदलाल चौधरी से उनके बेटे नितेश (22) ने पेट्रोल के लिये रूपये माँगे थे। नितेश इस समय शराब के नशे में था। उन्होंने बताया कि रूपये देने से इंकार करने पर शराबी नितेश ने घर में रखी कुल्हाड़ी से पिता गेंदलाल की कमर, हाथ और सिर के पिछले हिस्से में वार कर दिया।
मामला दर्ज : घायल गेंदलाल को 108 एंबूलेंस की सहायता से बरघाट अस्पताल में भर्त्ती कराया गया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी नितेश के खिलाफ धारा 307 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। आरोपी को बुधवार सुबह कोर्ट में पेश किया जायेगा।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.