(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। खाद्य एवं औषधि प्रशासन उप संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्रग्स टेस्टिंग लेबोरेटरी जयपुर द्वारा जॉनसन बेबी शैम्पू के बैच नंबर बीबी 58177 एवं बीबी 58204 को फॉर्मल्डिहाईड पाये जाने के कारण अवमानक स्तर का घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि चूँकि यह नवजात बच्चों के लिये हानिकारक होने के कारण उक्त प्रोडक्ट से संबंधित समस्त विक्रेताओं (ड्रग्स स्टोर्स, जनरल स्टोर्स को सूचित किया गया है कि जॉनसन बेबी शैम्पू बैच नंबर बीबी 58177 एवं बीबी 58204 के किसी भी प्रकार के क्रय विक्रय पर तत्काल प्रभाव से रोक लगायी गयी है।
One thought on “जॉनसन बेबी शैम्पू के क्रय विक्रय पर रोक”