जल उपभोक्ता संथा के चुनाव हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जल उपभोक्ता निर्वाचन कार्यों को समय सीमा में सुचारु रूप से संपन्न कराने हेतु उप जिला निर्वाचन (स्थानीय निर्वाचन) कामेश्वर चौबे द्वारा नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त नियुक्त कर निर्वाचन संबंधी कार्य साैंपे गये हैं।

इसमें भीमगढ बाँध संभाग केवलारी एस.डी.ओ. बी.एस.उईके एवं सहायक कोषालय अधिकारी श्याम सिंगोर को मतपत्र छपाई कार्य, लोक निर्माण विभाग सिवनी सहायक यंत्री सिद्धार्थ मासुलकर एवं जल संसाधन सिवनी उपयंत्री डी.एल. कुशवाहा को वाहन व्यवस्था कार्य सौंपा गया है।

इसी तरह तिलवारा बांयी तट नहर संभाग केवलारी सहायक यंत्री नीरज कौरव एवं सहायक आयुक्त कार्यालय आदिवासी विकास के राकेश दुबे को मतदान सामग्री तैयार करना वितरण एवं वापसी कार्य सौंपा गया है। इसके अलावा जल संसाधन उपसंभाग भोमा में पदस्थ सहायक यंत्री सलील कुमार भलावी जल संसाधन संभाग क्रमाँक 01 सिवनी सहायक मानचित्रकार आर.के. कहार को प्राप्त शिकायतों का निराकरण कार्य एवं भू-जल सर्वेक्षण उप संभाग सिवनी उपयंत्री ए. सिद्वीकी एवं जल संसाधन विद्युत यांत्रिकी सिवनी सहायक मानचित्रकार के.के. साहू को मतपेटियां तैयार कराना वितरण एवं वापिसी का कार्य सौंपा गया है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.