(ब्यूरो कार्यालय)
छपारा (साई)। केवलारी तहसील निवासी रीतेश शुक्ला (36) पिता शिव प्रसाद शुक्ला ने सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 10 जून को लगभग रात्रि लगभग 02 बजे पलारी तिगड्डा के समीप अज्ञात वाहन ने रीतेश को टक्कर मार दी थी। लोगों को पौ फटने के बाद सुबह 06 बजे इस दुर्घटना की जानकारी मिली। लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दिये जाने के बाद रीतेश को अस्पताल में भर्त्ती कराया गया, जहाँ उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें नागपुर रिफर कर दिया गया था।
बताया जाता है कि नागपुर में रीतेश के मस्तिष्क ने काम करना बंद कर दिया था। चिकित्सकों के द्वारा जवाब दे दिये जाने पर उनके परिजन उन्हें लेकर सिवनी आये और जिला चिकित्सालय में उनका उपचार आरंभ कराया गया। जिला अस्पताल में ब्रहस्पतिवार की देर शाम लगभग सात बजे रीतेश ने अंतिम साँस ली।
उल्लेखनीय होगा कि रीतेश शुक्ला और उनके परिजन छपारा में भी डेढ़ दशक तक रहे हैं। छपारा में ही उनकी शिक्षा दीक्षा हुई थी। अपने सरल स्वभाव के कारण रीतेश अपने परिचितों के बीच लोकप्रिय भी रहे हैं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.