(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। एक महिला का पीछा कर उसके साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक को पुलिस ने अपना मेहमान बना लिया है।
कोतवाली पुलिस ने काम के लिये घर से निकलते व लौटते समय रास्ते में महिला का पीछा कर सड़क पर छेड़छाड़ करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है।
नगर कोतवाल अरविंद जैन ने बताया कि डूण्डा सिवनी क्षेत्र के मण्डला रोड निवासी राकेश (24) पिता शिव प्रसाद डेहरिया को पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के द्वारा मोबाईल पर अश्लील बातें भी की जाती थीं। इस मामले की शिकायत पीड़ित महिला ने एसपी कुमार प्रतीक से की थी।
पुलिस अधीक्षक से मिले निर्देश के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354, 294, 506 भादवि के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह प्राईवेट ड्राईवर के तौर पर काम करता है। पिछले कुछ दिनों से वह आते – जाते समय महिला को परेशान कर रहा था। महिला का मोबाईल नंबर भी आरोपी ने हासिल कर लिया था।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.