खंगाला जा रहा सलमान हैदर का रिकार्ड!

 

 

सिवनी तैनाती के दौरान भी निलंबित हुए थे हैदर

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में कटनी में पदस्थ सलमान हैदर के खिलाफ की गई लोकायुक्त कार्यवाही के बाद अब उनकी जहां जहां भी तैनाती रही है उसका रिकार्ड खंगाला जा रहा है।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग कटनी में प्रबंधक के पद पर पदस्थ सलमान हैदर सिवनी में पदस्थापना के दौरान निलंबित हो चुके हैं। एक माह पहले ही वे बहाल होकर कटनी में पदस्थ हुए। लोकायुक्त अफसरों ने विभाग से इस संबंध में जानकारी मांगी है। इसके साथ ही सलमान हैदर के आयकर रिटर्न व बैंक खातों की जानकारी भी मांगी गई है। लोकायुक्त के निरीक्षक राहुल गजभिए ने बताया, हैदर का सर्विस रिकॉर्ड मांगने के साथ ही उन्हें वर्तमान पद से हटाने के लिए पत्र भी लिखा है।

बताया जाता है कि छापे के दौरान लोकायुक्त की टीम को सलमान हैदर के घर से अलग-अलग हिस्सों में रखी राशि मिली है। कुछ राशि लिफाफों में, कहीं 20 हजार तो कहीं 30 हजार रुपए रखे मिले। आशंका है कि यह राशि रिश्वत की तो नहीं है? अफसर अधिकारिक रूप से तो लिफाफे में राशि मिलने की पुष्टि नहीं कर रहे हैं।

पिदले साल मई में निलंबित हुए थे हैदर : रजिस्ट्रार कार्यालय से सलमान हैदर संपत्तियों का ब्योरा लिया जाएगा। मंगलवार को लोकायुक्त अफसरों को पूछताछ में हैदर ने बताया कि सिवनी में पोस्टिंग के दौरान सस्पेंड होने के बाद कुछ समय पहले ही बहाल हुए थे बताया जा रहा है कि खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी के बाद मई 2018 में हैदर को सस्पेंड किया था।

होंगे कई लोगों के बयान : फर्म के पार्टनर्स के भी लोकायुक्त अफसर बयान लेंगे। नंदनवन कॉलोनी के मकान की जांच में रिश्तेदार के बयान में पता चला कि मकान सलमान ने कुछ समय पहले ही खरीदा है, हालांकि प्रबंधक ने इससे इनकार किया है। निरीक्षक गजभिए के मुताबिक, मकान मालिक से विक्रय पत्र मिला है, उसके भी बयान होंगे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.