(ब्यूरो कार्यालय)
दमोह (साई)। मध्य प्रदेश में सरकारी विकास के दावों के बीच दमोह जिले से आम लोगों हो रही परेशानी की कुछ तस्वीरें शुक्रवार सुबह सामने आई हैं।
दमोह जिले के एक गांव में कुछ लोग यहां एक जलाशय को जर्जर पुल के सहारे पार करने को मजबूर है। बताया जा रहा है कि जलाशय को पार करने के लिए लकड़ी का बना एक जर्जर पुल ही लोगों का सहारा है और हर रोज दर्जनों लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इस पुल को पार करते हैं।
बता दें कि दमोह की यह तस्वीरें उस वक्त सामने आई हैं, जबकि राज्य में भारी बारिश के कारण यहां बाढ़ की स्थितियां बनी हुई हैं। गांव के लोगों का कहना है कि पिपरिया गांव में हर रोज इस जर्जर पुल को पार करने के चक्कर में लोग पानी में गिरते हैं, लेकिन प्रशासन ने इसकी कोई सुध नहीं ली है। वहीं पठारिया पंचायत की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि इस पुल के निर्माण का काम करने वाली एजेंसी ने इसका आधा काम ही पूरा किया है और अब उसे पुल को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
प्रशासन तैनात करेगा आपदा प्रबंधन विभाग की टीम
दमोह की उपजिलाधिकारी भारती मिश्रा ने इस मामले पर बात करते हुए कहा ग्रामीणों द्वारा पुल को ऐसे पार करने जान जोखिम में डालने जैसा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने इस गांव को बाढ़ प्रभावित इलाके की श्रेणी में डालने का फैसला किया है और सुरक्षा के लिए यहां आपदा प्रबंधन विभाग के जवानों को तैनात करने का फैसला भी किया गया है। बता दें कि दमोह में बीते कुछ वक्त से हो रही भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलाशय उफान पर हैं, जिसे देखते हुए प्रशासन को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.