चंद्र ग्रहण : धनु राशि वाले रहें सावधान!

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। इस साल का दूसरा ग्रहण मंगलवार 16 जुलाई को पूर्णिमा तिथि एवं गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर होगा।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस बार का ग्रहण कुछ राशियों के लिये हानि कारक होने वाला है, वहीं कुछ को सामान्य और मिला जुला प्रभाव देने वाला होगा। पूर्णिमा तिथि पर एक ओर जहाँ सुबह से गुरु का पूजन होगा तो वहीं दूसरी ओर ग्रहण के सूतक काल लगते ही सभी काम बंद हो जायेंगे। मठ मंदिरों व देवी दरबारों के पट भी बंद कर दिये जायेंगे। केवल भजन कीर्तन व मंत्र जाप होगा।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार मंगलवार को उत्तराषाढ़ नक्षत्र एवं धनु राशि में चंद्र ग्रहण पड़ेगा। इसका सूतक काल शाम साढ़े 04 बजे से आरंभ हो जायेगा। पर्वकाल 02 बजकर 59 मिनिट पर रहेगा। ग्रहण रात 01 बजकर 31 मिनिट पर लगेगा, इसका मध्य काल 03 बजकर 01 मिनिट रहेगा तथा मोक्ष सुबह 04 बजकर 30 मिनिट पर ब्रह्ममुहूर्त में होगा। इस दौरान खाना बनाने खाने एवं अन्य धार्मिक पूजन आदि नहीं किये जा सकेंगे, ये पूर्णतः वर्जित रहेंगे।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार चूँकि ग्रहण धनु राशि में पड़ रहा है, तो इसका सबसे ज्यादा इसी राशि के जातकों पर पड़ने वाला है। ये ग्रहण धनु राशि के जातकों के लिये अनिष्टकारी हो सकता है। साथ ही मकर, वृष, कन्या के लिये भी अशुभ होगा। मेष, मिथुन, सिंह, वृश्चिक राशि वालों के लिये ग्रहण का फल सामान्य होगा। मीन, कर्क, तुला, कुंभ राश् िवालों को ये शुभफल प्रदान करने वाला होगा।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.