गौवंश परिवहन करते चार आरोपी धराये

 

 

सिर्फ लखनादौन पुलिस ही दिख रही गौवंश परिवहन मामले में सक्रिय!

(ब्यूरो कार्यालय)

लखनादौन (साई)। जिले के सड़क मार्ग से होकर अन्य प्रदेशों में जाने वाले गौवंश का परिवहन बदस्तूर जारी है। मुख्य मार्ग पर पड़ने वाले पुलिस थानों में महज़ लखनादौन थाना पुलिस के द्वारा ही लगातार मुस्तैदी के साथ गौवंश के परिवहन को पकड़ा जा रहा है।

लखनादौन पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि गत दिवस मुखबिर के जरिये पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक क्रमाँक सीजी 04 जेडी 9427 में मवेशियों को भरकर ले जाया जा रहा है। पुलिस के द्वारा नेशनल हाईवे पर बम्होड़ी के पास बने ओव्हरब्रिज के पास ट्रक को रोककर इसकी तलाशी ली गयी।

सूत्रों ने बताया कि इस वाहन में 59 मवेशियों को क्रूरता पूर्वक भरकर कत्लखाने ले जाये जाने का मामला प्रकाश में आया। थाना प्रभारी एम.डी. नागोतिया के नेत्तृत्व में की गयी इस कार्यवाही के बाद वाहन को लखनादौन थाने ले जाया गया, जहाँ 09 मवेशी मृत अवस्था में मिले, शेष 50 मवेशियों को गौशाला भेज दिया गया।

इस कार्यवाही में पुलिस के हत्थे चार आरोपी चढ़े हैं। इन आरोपियों में मोहम्मद जाकिर (37) पिता मोहम्मद जाहिर, निवासी सेंटर बैग उमराव दूल्हा थाना ऐशबाग भोपाल, रफीक (35) पिता शमसुद्दीन मुसलमान, निवासी एलआईसी कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड करौंद थाना निशादपुरा भोपाल, मजीद उर्फ माजिद (35) पिता राशिद खान, निवासी एकता नगर करौंद थाना निशादपुरा भोपाल, फैज खान (25) पिता जाहूर खान निवासी देवकी नगर झुग्गी, करौंद थाना निशादपुरा भोपाल को भी हिरासत में लेकर पशु क्रूरता अधिनियम सहित अवैध परिवहन का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है।

इस कार्यवाही में उप निरीक्षक ओ.पी. तिवारी, आरक्षक मोंटी गोखले, अनिल लोेखण्डे, रवि धुर्वे, अज बरमैया, होमेश्वर गायकवाड़, सैनिक शीलचंद की भूमिका सराहनीय रही।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.