ट्रायसायकल, व्हीलचेयर एवं श्रवणयंत्र पाकर हुए खुश दिव्यांगजन

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। प्रदेश शासन दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के एवं उन्हें सशक्त करते हुए उनके बेहतर भविष्य की मंशा से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को क्रियांवित कर रही है। इन योजनाओं के क्रियान्वहन से जरूरतमंद एवं दिव्यांग व्यक्ति निश्चित रूप से लाभांवित हो रहे हैं।

कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देशन में सामाजिक न्याय एवं निःशक्तज कल्याण विभाग द्वारा मंगलवार 16 जुलाई को जिले के 13 जरूरतमंद दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदाय किये गये जिसके माध्यम से इन दिव्यांगजनों को उनके दैनिक जीवन में होने वाली समस्याओं में सुविधा मिलेगी तथा वह अब बेहतर तरीके से जीवन यापन कर सकेंगे।

उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण वीरेश सिंह बघेल द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के ग्राम कान्हीवाड़ा निवासी रमेश हिवारे, कन्हैयालाल राठी एवं शिवप्रसाद प्रजापति, ग्राम दिघोरी के ठाकुर प्रसाद, ग्राम मोहगाँव के नूरसिंह, ग्राम ताखला खुर्द के परसराम, ग्राम नरेला के बब्लू बर्मन तथा ग्राम केसरला कला की अनुराधा चक्रवर्ती, भैरोगंज के अशोक विश्वकर्मा सहित संजय वार्ड निवासी बैजनाथ गोखे को निशुल्क ट्रायसायकल वितरित की गयी।

इसी तरह भगतसिंह वार्ड निवासी मो.फैजल को व्हीलचेयर एवं ग्राम समनापुर माल की श्रीमती रामकुमारी डहेरिया, बरघाट विकास खण्ड के महात्मा गाँधी वार्ड 04 निवासी श्रीमती सुमनबाई जायसवाल को श्रवणयंत्र प्रदाय किये गये है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.