जन समस्याओं के निराकरण हेतु वार्डवार शिविर आयोजित

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। शासन कि मंशा के अनुसार नगरीय निकाय क्षेत्र के प्रत्येक वार्डाें में शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुँचे एवं जन समस्याओं के निराकरण की दृष्टि से नगर पालिका परिषद सिवनी द्वारा नगर के प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाया जाकर प्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।

यह शिविर 18 जुलाई को महामाया वार्ड क्रमाँक-01 महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड क्रमाँक- 02 पृथ्वीराज चौहान वार्ड क्रमाँक-24 के लिये सोमवारी चौक, सरस्वती शिशु मंदिर के सामने, व्यायायाम शाला प्रांगण में प्रातः 11 बजे से शाम 04 बजे तक आयोजित होगा, 19 जुलाई को अकबर वार्ड क्रमाँक-03, शास्त्री वार्ड क्रमाँक-04, सी.व्ही.रमन वार्ड क्रमाँक-05 के लिये पी.डब्ल्यू.डी. कार्यालय के सामने धोबी टाका प्रांगण बारापत्थर में, 22 जुलाई को कबीर वार्ड क्रमाँक-06 के लिये डूण्डा सिवनी चौक में, 23 जुलाई को टैगोर वार्ड क्रमाँक-07, महावीर वार्ड क्रमाँक-08 के लिये टैगोर वार्ड स्थित नगर पालिका सामुदायिक भवन प्रांगण में आयोजित होगा।

इसी तरह 25 जुलाई को गुरू नानक वार्ड क्रमाँक-09 में, ध्यानचंद वार्ड क्रमाँक-10 के लिये राजस्व कार्यालय प्रांगण में शिविर आयोजित होगा। 26 जुलाई को सुभाष वार्ड क्रमाँक-11, गाँधी वार्ड क्रमाँक-12 तथा शहीद वार्ड क्रमाँक-13 के लिये महावीर व्यायाम शाला भवन का प्रांगण में एवं 27 जुलाई को अशोक वार्ड क्रमाँक-14, संजय वार्ड क्रमाँक-15 तथा आजाद वार्ड क्रमाँक-16 के लिये मठ कन्या शाला भवन का प्रांगण में, 29 जुलाई को विवेकानंद वार्ड क्रमाँक-17, तिलक वार्ड क्रमाँक-18 मठ कन्या शाला भवन का प्रांगण में, 30 जुलाई को रानी दुर्गावती वार्ड क्रमाँक-19, कस्बूरबा वार्ड क्रमाँक-20 किदवई वार्ड क्रमाँक-21 के लिये पुराना फिल्टर का मैदान में आयोजित होगा।

इसी तरह 31 जुलाई को अंबेडकर वार्ड क्रमाँक-22 तथा भगत सिंह वार्ड क्रमाँक-23 के लिये अंबेडकर वार्ड, पुराना बैल बाजार के पास नवीन सामुदायिक भवन प्रांगण में शिविर आयोजित होंगे। आयोजित होने वाले सभी शिविर प्रातः 11 बजे से संध्याकाल 04 बजे तक लगेंगे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.