15 प्रकरण रखे गये परिवार परामर्श केंद्र में

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। कोतवाली थाना क्षेत्र के परिवार परामर्श केन्द्र में गत दिवस 15 प्रकरण रखे गये। इसमें से आठ में समझौता और एक प्रकरण न्यायालय की शरण में चला गया। बाकी में एक पक्ष उपस्थित नहीं होने पर अगली पेशी दी गयी।

परामर्श केन्द्र की एएसआई ज्योति चौरसिया ने बताया कि पहले प्रकरण में आवेदिका और अनावेदिका दोनो अरी के रहने वाले हैं। उनकी शादी के 20 साल हो गये। पति मजदूरी करता है, तीन बच्चे हैं। पत्नि का कहना है कि पति ने उसे कभी खुश नहीं रखा। बच्चे भी कहना नहीं मानते हैं। उसने कहा कि मैं पति के साथ रहना चाहती हूँ लेकिन पति मेरे दिल की बात नहीं समझता और शराब पीकर परेशान करता है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में समझाईश दी गयी जिसके बाद पति बोला कि वह अब शराब नहीं पीयेगा। और पत्नि के दिल की बात सुनेगा। इस बात पर इसमें समझौता हुआ। दूसरे प्रकरण में आवेदिका सिवनी एवं अनावेदक छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं। उनकी शादी के तीन साल हो गये, एक बच्चा है। पत्नि का कहना था कि ननंद से विवाद होता है। पत्नि ने ननंद को समझाने के लिये परामर्श में आवेदन दिया जहाँ दोनों को समझाया गया। इस पूरी कार्यवाही में एसआई चित्रा, काउंसलर छिद्दीलाल श्रीवास, मीना उपस्थित रहे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.