चरनोई भूमि पर किया कब्जा

 

(ब्यूरो कार्यालय)

बण्डोल (साई)। बण्डोल थाना अंतर्गत छुआई गाँव की सरकारी जमीन में अवैध कब्जा हटाने की माँग को लेकर गाँव के लोगों ने जनसुनवायी में ज्ञापन सौंपा है।

ग्रामीणों का कहना है कि विकास कार्यांे के लिये गाँव के पास मौजूद सरकारी जमीन को पट्टे में दे दिया गया है। इससे क्षेत्र के किसानों को उनके जानवर चराने व बांधने के लिये जगह नहीं बची है। शिकायत में कहा गया है कि गाँव के अनेक लोग गाय, बकरी पालकर अपनी रोजी रोटी चलाते हैं लेकिन जब जमीन ही नहीं बचेगी तो वे कहाँ जायेंगे।

जमीन पर कब्जा करने वाले लोग आये दिन पालतू कुत्तों को लेकर खड़े हो जाते हैं। इस वजह से चरने वाले पालतू मवेशी या चरवाहे के पीछे कुत्ते दौड़ते हैं, जिससे मवेशी भाग जाते हैं। पूर्व में कब्जा धारियों के कुत्ते ग्रामीणों के पालतू मवेशियों को नुकसान पहुँचा चुके हैं। इसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है। ग्रामीणें के मुताबिक अवैध कब्जा धारियों ने क्षेत्र की लगभग 200 एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया है।

कार्यवाही नहीं तो होगा प्रदर्शन : ग्रामीणों का कहना है कि यदि कार्यवाही नहीं की जाती है तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे। वर्तमान में सभी लोग कृषि कार्य भी नहीं कर पा रहे हैं। गाँव के दीपलाल गोंड, सुखलाल, सुखदास, लक्ष्मण यादव, गिरधारी यादव, अतरलाल, बजारी, शिवदयाल, पूनाराम डहेरिया, कमली यादव, सुखराम भारती, संतलाल, संदीप यादव, सेवक चौधरी, जिलेसिंह लोहार, आहूलाल गोंड, रामसिंग, आधारसिंह, धीरज गोंड आदि ने जल्द कार्यवाही की माँग की है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.