(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। उप नगरीय क्षेत्र में स्थित साई रेसीडेंसी में कार्यरत एक महिला के द्वारा अपने सहकर्मी पुरूष पर शादी का प्रलोभन दिया जाकर दैहिक शोषण का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
सिवनी नगर में जबलपुर रोड पर स्थित साईं रेसीडेंसी होटल में रिसेप्शनिस्ट का काम करने वाली 25 वर्षीय नवयुवती ने पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक से मिलकर शिकायत की कि होटल साईं रेसीडेंसी में उसके साथ में काम करने वाले नवयुवक नीलेश सनोडिया (28) पिता नौबत सनोडिया निवासी शनि मंदिर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सिवनी के द्वारा विगत 03 साल से शादी का आश्वासन देकर, उसका शारीरिक शोषण करता रहा है।
पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन में टीआई कोतवाली अरविंद जैन ने उक्त नवयुवती की रिपोर्ट पर धारा 376, 376 (2) (छ) भारतीय दण्ड विधान का मामला कायम कर आरोपी नीलेश सनोडिया निवासी शनि मंदिर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सिवनी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित युवती ने महिला उप निरीक्षक ममता परस्ते को पूछताछ में बताया कि उसका विवाह सन 2015 में छिंदवाड़ा में हुआ था। इसके एक साल के अंदर ही वे पति पत्नि अलग – अलग रहने लगे थे। इस दौरान नव युवती अपने जीवन यापन के लिये होटल साईं रेसीडेंसी में रिसेप्शनिस्ट का काम करने लगी।
पीड़िता ने बताया कि यहाँ काम करने वाले नीलेश सनोडिया ने उसको शादी का आश्वासन देकर, विगत 03 सालों से उसका शारीरिक शोषण करता रहा है और अब शादी करके घर में रखने से भी इंकार कर दिया है। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी नीलेश सनोडिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जहाँ से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.