लालजी टंडन बने नए लाट साहब

 

 

 

 

आनंदी बेन होंगी उत्तर प्रदेश की राज्यपाल

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन को मध्य प्रदेश का नया राज्यपाल बनाया गया है। उन्हें आनंदी बेन पटेल की जगह मध्य प्रदेश भेजा गया है। वहीं मध्य प्रदेश की मौजूदा राज्यपाल आनंदी बेन पटेल अब उत्तर प्रदेश की राज्यपाल होंगी।

ज्ञातव्य है कि कि आनंदीबेन पटेल को पिछले साल ही मध्य प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया था। उन्होंने कुछ महीनों तक छत्तीसगढ़ का भी प्रभार संभाला था। बतौर राज्यपाल आनंदी बेन काफी सक्रिय रहीं। वो प्रदेश में लगातार दौरे करती थीं। बच्चों के बीच वो काफी लोकप्रिय थीं।

लालजी टंडन इससे पहले बिहार के राज्यपाल थे। लालजी टंडन उत्तर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के राजनीति से सन्यास लेने के बाद वो लखनऊ सीट से 2009 में चुनाव लड़कर लोकसभा पहुंचे थे। वे उत्तर प्रदेश सरकार में कई बार मंत्री रह चुके हैं। वो कई बार उत्तर प्रदेश विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं।

ज्ञातव्य है कि आनंदी बेन पटेल 1998 में भाजपा में शामिल हुईं थीं। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी माना जाता है। 1998 में वे गुजरात कैबिनेट में शामिल हुई। तब उन्होंने शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण जैसे मंत्रालयों का जिम्मा संभाला था।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.