सीसीएफ मलिक हुए पदोन्नत

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। राज्य सरकार ने 19 आईएफएस अफसरों के तबादला किये हैं, इनमें 02 पीसीसीएफ, 10 एपीसीसीएफ और 07 सीसीएफ के तबादले शामिल हैं। वहीं, 12 अफसरों को पदोन्नत किया गया है। इनमें दो एपीसीएफ, छः सीसीएफ और चार सीएफ शामिल हैं। सिवनी के सीसीएफ शशि मलिक को भी पदोन्नत किया जाकर एपीसीसीएफ बनाया गया है।

वन विभाग द्वारा जारी आदेश में राजेश श्रीवास्तव, एमडी लघु वनोपज संघ को पीसीसीएफ आरएनडी वन मुख्यालय, एस.के. मण्डल, पीसीसीएफ आरएनडी मुख्यालय को एमडी लघु वनोपज संघ, राजेश कुमार, एपीसीसीएफ बजट वन मुख्यालय को एपीसीसीएफ कैम्प, विभाष कुमार ठाकुर, आयुक्त रेशम संचालनालय को एपीसीसीएफ बजट एवं आलोक कुमार, एपीसीसीएफ वन्य प्राणी को एपीसीसीएफ वन मुख्यालय बनाया गया है।

इसी तरह एच.एस. नेगी, एपीसीसीएफ मुख्यालय को एपीसीएफ वन्य प्राणी, रमेश कुमार श्रीवास्तव, एपीसीसीएफ राज्य योजना आयोग को एपीसीसीएफ प्रशासन 1, वी.एन. अंबाड़े, एपीसीसीएफ प्रशासन अकादमी को एपीसीसीएफ मुख्यालय, राकेश कुमार यादव, एपीसीसीएफ लघु वनोपज संघ को एपीसीसीएफ वन विकास निगम पदस्थ किया गया है।

इसके अलावा संजय कुमार शुक्ला, एपीसीसीएफ लघु वनोपज संघ को एपीसीसीएफ आईटी, चितरंजन त्यागी, एपीसीसीएफ राज्य योजना आयोग को एपीसीसीएफ वन मुख्यालय, धीरेन्द्र भार्गव, एपीसीएफ संयुक्त वन प्रबंध को एपीसीसीएफ राज्य योजना आयोग, ए.एस. तिवारी, सीसीएफ आरएनडी सागर को सीसीएफ सागर सर्किल, हरि शंकर मोहंता, सीसीएफ ग्वालियर को सचिव वन विभाग बनाया गया है।

इसी तरह कमालिका मोहंता, सीसीएफ शिवपुरी को संचालक वन विहार, आर.एस. कोरी, सीसीएफ आरएनडी जबलपुर को सीसीएफ सिवनी, आर.पी. राय, सीसीएफ वन्य प्राणी इंदौर को सीसीएफ छतरपुर एवं विन्सेंट रहीम, फील्ड डायरेक्टर संजय टाईगर को फील्ड डायरेक्टर बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व बनाया गया है।

ये हुए पदोन्नत : इस आदेश में ए.बी. गुप्ता, एपीसीसीएफ वन विकास निगम को पीसीसीएफ वन मुख्यालय, प्रदीप वासुदेवा, सीसीएफ आरएनडी रतलाम को एपीसीसीएफ वर्किंग प्लान जबलपुर, पी.एल. धीमान, सीसीएफ उत्पादन भोपाल को एपीसीसीएफ लघु वनोपज संघ, मनोज कुमार अग्रवाल, सीसीएफ वन मुख्यालय को एपीसीसीएफ राज्य योजना आयोग, सिवनी निवासी नरेन्द्र कुमार सनोडिया, सीएफ वर्किंग प्लान छिंदवाड़ा को सीसीएफ वर्किंग प्लान बालाघाट, रमेश कुमार गुप्ता, एपीसीसीएफ प्रशासन-1 को पीसीसीएफ वर्किंग प्लान, शशि मलिक सीसीएफ सिवनी को एपीसीसीएफ वर्किंग प्लान इंदौर, मुद्रिका सिंह, सीसीएफ आरएनडी सिवनी को एपीसीसीएफ आरएनडी जबलपुर, कैप्टन अनिल कुमार, सचिव विभाग को एपीसीसीएफ लघु वनोपज संघ, आनंद कुमार सिंह, सीएफ वर्किंग प्लान जबलपुर को सीसीएफ आरएनडी जबलपुर एवं चौक सिंह निनामा, सीएफ वर्किंग प्लान उज्जैन को सीसीएफ आरएनडी रतलाम बनाया गया है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.