(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। नगर के प्राचीन मठ मंदिर, शंकर मढ़िया सहित अन्य शिवालयों व देवालयों में सावन के प्रथम सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना भक्तिभाव से की जायेगी।
शिव की नगरी सिवनी में भक्तगण सोमवार को देवांे के देव महादेव की पूजा अर्चना के साथ रूद्राभिषेक करेंगे। नगर के मठ मंदिर, शंकर मढ़िया के अलावा शुक्रवारी स्थित श्रीराम मंदिर, बालरूप हनुमान मंदिर, महावीर मढ़िया, काली मंदिर, कटंगी रोड स्थित माता महाकाली मंदिर, बोरदई टेकरी के महाकालेश्वर मंदिर, भैरोगंज स्थित महामाया मढ़िया, काली मंदिर, शिव शक्ति माता मंदिर सिंधी कॉलोनी, बड़ी पुलिस लाईन स्थित शिव मंदिर, बारापत्थर स्थित कपीश्वर मंदिर, मरहाई माता मंदिर, सिंहवाहिनी मंदिर, गायत्री मंदिर सहित अन्य शिवालयों व देवालयों में प्रातःकाल से ही भक्तगण स्नान कर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक कर बेल पाती, धतूरा, अकोना के फूल आर्पित कर पूजा अर्चना करेंगे। शिवालयों में ऊँ नमः शिवाय, हर-हर महादेव, बम-बम महादेव, हर भोला की गूंज सुनायी देगी।
काली मंदिर में होगा रूद्राभिषेक : कटंगी रोड स्थित माता महाकाली मंदिर में भगवान भोलेनाथ का रूद्राभिषेक मंदिर के पुजारी आचार्य दिलीप कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में किया जायेगा।
मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से रूद्राभिषेक में पहुँचकर धर्मलाभ लेने का आग्रह किया गया है। 108 शिवलिंग महाकालेश्व मंदिर बोरदई टेकरी में भगवान सदाशिव महाकालेश्वर का रूद्राभिषेक प्रातःकाल 10 बजे प्रारंभ होकर पूरे दिन चलता रहेगा श्रावण मास के पवित्र महीना भगवान रूद्र की प्रसन्नता के लिये निष्काम भाव से जल दूध से रूद्राभिषेक करने से लक्षमी प्राप्तिधान मोक्ष प्राप्ति के परम पवित्र तथा धन यश और आयु वृद्धि करने वाला है। महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पं.राघवेंद्र शास्त्री ने श्रद्धालुओं से उपस्थिति की अपील की है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.