संजय चौधरी के खिलाफ लोकायुक्त में भ्रष्टाचार की शिकायत!

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। सिवनी में पुलिस अधीक्षक पदस्थ रहे एवं भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और जेल महानिदेशक संजय चौधरी के खिलाफ लोकायुक्त संगठन में उनके खेल संचालक कार्यकाल के दौरान वहां अनियमितता की शिकायत की गई है।

मंदसौर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री डॉ. राघवेंद्र सिंह तोमर ने शपथ-पत्र पर यह शिकायत की है, जिसमें चौधरी के खेल संचालक के रूप में पद के दुरुपयोग, खरीदी में अनियमितताएं आदि शामिल हैं।

भोपाल की अल्पाइन एसोसिएट नेहरू नगर व रवि ट्रेडर्स से सामग्री को बाजार मूल्य से 20 से 30 गुना ज्यादा कीमत पर खरीदने का आरोप है। खेल मैदानों पर छोटी कंपनियों से फ्लड लाइट लगवाई गईं। तोमर ने शिकायत में कंप्यूटर खरीदी में 40 लाख रुपए की अनियमितताओं का आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि संजय चौधरी के खिलाफ हाल ही में विधानसभा में भी खेल संचालक रहते हुए भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे। इनकी जांच के लिए सदन में ही समिति बनाकर मामला प्रदेश की जांच एजेंसी सौंपने की व्यवस्था भी दी गई है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.