चलते ऑटो से कूद गई
(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। निशातपुरा इलाके में सोमवार दोपहर डेढ़ बजे के करीब एक महिला चलते आपे ऑटो से कूद गई। उसके साथ आपे में बैठे ड्राइवर के साथी ने अश्लील हरकत की तो वह दहशत में आकर चलते ऑटो से कूद गई। महिला को गंभीर चोट लगी है। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के समय महिला घर से अपने बच्चे को स्कूल लेने जा रही थी। पुलिस ने शिकायत के बाद छेड़खानी की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। घटना के आरोपित आपे का चालक और उसका साथी फरार हो गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेल के आधार पर उसकी तलाश में लगी है।
पुलिस के अनुसार निशातपुरा इलाके में रहने वाली 28 वर्षीय महिला गृहणी है। उसका पति प्राइवेट काम करता था। महिला का बेटा भानपुर स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ता है। सोमवार की दोपहर डेढ़ बजे के करीब वह बच्चे को स्कूल से लाने के लिए जीवनश्री अस्पताल आपे ऑटो में सवार हुई थी। उस समय आपे में तीन महिला सवारियां बैठी थीं। थोड़ी दूरी पर जाकर जाकर अन्य महिलाएं ऑटो से उतर गई थीं। महिलाओं के उतरने के बाद ऑटो ड्राइवर के बगल में बैठा युवक उतर कर पीछे जाकर महिला के बगल में बैठ गया।
वह महिला के साथ अश्लील हरकत करने लगा। महिला के लगातार शोर मचाने के बाद भी आरोपित चालक ने ऑटो को नहीं रोका तो महिला ने चलते ऑटो से छलांग लगा दी। इससे उसे गंभीर चोट लगी है। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आला अफसरों से छिपाया रखा मामला
थाना निशातपुरा पुलिस ने घटना की सूचना तक आला अफसरों को देना उचित नहीं समझा। उन्हें इसकी जानकारी रात दस बजे लगी। इसके बाद आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
निशातपुरा पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज किया है। महिला इतनी दहशत में थी कि वह ऑटो का नंबर नहीं देख पाई। पुलिस अब आरोपितों की पहचान के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.