ग्रामीणों ने की शिकायत
(ब्यूरो कार्यालय)
छपारा (साई)। छपारा विकास खण्ड अंतर्गत आने वाले देवरी कला ग्राम में स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक के अभाव के कारण इस क्षेत्र में झोला छाप चिकित्सकों की मौज है। ग्रामीणों के द्वारा उक्त बात कही जाकर स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के ध्यानाकर्षण की अपेक्षा व्यक्त की गयी है।
ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ.पीयूष जैन की तैनाती है। इसके बाद भी वे महीने में बमुश्किल तीन चार दिन ही अस्पताल में उपस्थित रहते हैं। उनकी अनुपस्थिति में अस्पताल के पेरामेडिकल स्टॉफ के द्वारा ही अंदाज से ग्रामीणों को दवाएं दे दी जाती हैं।
ग्र्रामीणों का कहना है कि देवरी कला में 2003 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आरंभ किया गया था। यहाँ चिकित्सक और अन्य स्टॉफ के निवास भी बने हुए हैं। शुरूआती दौर में तो सब कुछ ठीक रहा पर बाद में यह अस्पताल महज एक नर्स और वार्ड ब्वाय के भरोसे ही सालों से चल रहा है।
ग्रामीणों ने माँग की है कि देवरी कला में स्थायी रूप से चिकित्सक और अन्य कर्मचारियों की पदस्थापना की जाये। इसके अलावा बिजली की आपूर्ति बाधित होने की दशा में यहाँ जनरेटर आदि की सुविधा उपलब्ध करवाये जाने की भी माँग उन्होंने की है। इस अस्पताल के भरोसे क्षेत्र के दो दर्जन से ज्यादा गाँव आते हैं।
मेरे द्वारा बीएमओ के आदेश के अनुसार ही ड्यूटी की जाती है और देवरी ग्राम में सप्ताह में जब भी मेरी ड्यूटी रहती हैं मैं वहाँ भी ड्यूटी करता हूँ.
डॉ.पीयूष जैन,
चिकित्सक.

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.