आठ साल से हर गुरुवार को होता है भण्डारा
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। जिला मुख्यालय से लगभग छः किलोमीटर दूर केवलारी रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र भुरकुलखापा के समीप सिद्ध पीठ भैरव बाबा मंदिर में गुरुवार 25 जुलाई को जिले में अच्छी बारिश हो इसके लिये भैरव बाबा से प्रार्थना करते हुए विधि विधान से पूजा पाठ की गयी।
काल भैरव भक्त सुरेन्द्र साहू (भोमा) ने बताया कि यहाँ प्रत्येक गुरुवार को काल भैरव मंदिर में भण्डार प्रसाद वितरण किया जाता है। भण्डार वितरण का आठवां वर्ष है। वहीं कृषि प्रधान जिले में पिछले आठ जुलाई को अच्छी खासी बारिश हुई थी इसके बाद से अच्छी बारिश नहीं होने से अन्नदाता परेशान थे।
खेतों में लगी खरीफ फसलें सूखने की कगार में पहुँच चुकी थी और कुछ की सूख चुकी हैं। ऐसे में गुरुवार को काल भैरव से अच्छी बारिश होने के लिये पूजा पाठ किया गया। वहीं उन्होंने बताया कि पूजा के बाद शाम चार बजे से झमाझम बारिश आरंभ हुई।
यहाँ पूजन करने राकेश यादव, रघुवीर सिंह लोधी, पुष्पेन्द्र एड़े, नंद किशोर विश्वकर्मा, अनिल कटरे छिंदबर्री, राकेश यादव, डॉ.नितेश सनोडिया समेत अनेक लोग पहुँचे जिन्होंने काल भैरव की पूजा की।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.