खेत के बीच में से ले जाते हैं दबंग अपने मवेशी
(आगा खान)
कान्हीवाड़ा (साई)। गाँव के दबंगों की दबंगाई के कारण खेत मालिक महिला बुरी तरह परेशान है। महिला का कहना है कि दबंगों के द्वारा उनके खेत से मवेशियों को गुजारा जाता है, जिससे उनकी फसल को नुकसान पहुँचता है।
ग्राम खमरिया रैयत निवासी शांति बाई पति जीवन लाल चंद्रवंशी ने कान्हीवाड़ा पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि उनके स्वामित्व वाली भूमि पर ग्राम के ही गेंदू चंद्रवंशी, टंटू चंद्रवंशी, गेंदलाल चंद्रवंशी, चेतू चंद्रवंशी, मनेश चंद्रवंशी, दयाराम, मोहित, अरविंद आदि के द्वारा उनके खेत में से मवेशी लाने ले जाने के लिये रास्ते की माँग की जाती है।
उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि ग्राम पंचायत के द्वारा उनकी जमीन पर से रास्ता बनाया हुआ है। ये दबंग इस रास्ते का उपयोग करने की बजाय उनकी फसल के बीच में से मवेशी लाते ले जाते हैं। ऐसा करने के लिये मना करने पर इन दबंगों के द्वारा उनके साथ गाली गलौच की जाती है। उन्होंने पुलिस से इस मामले में हस्ताक्षेप की माँग की है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.