अमर्यादित बोल पर फंसे आजम खान

 

 

 

 

रमा देवी से सदन में मांगनी होगी माफी, नहीं तो होगी कार्रवाई

(ब्यूरो कार्यालय)

नई दिल्‍ली (साई)। लोकसभा की पीठासीन स्पीकर रमा देवी पर अमर्यादित टिप्पणी कर आजम खान बुरी तरह घिर गए हैं। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आजम खान को अपने बयान पर सदन में बिना शर्त माफी मांगने को कहा है। इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक के बाद स्पीकर इस नतीजे पर पहुंचे कि एसपी सांसद आजम खान को बीजेपी सांसद रमा देवी से सदन में माफी मांगनी चाहिए वरना उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि लोकसभा स्पीकर एसपी सांसद आजम खान को सदन में अपने बयान के लिए माफी मांगने को कहेंगे। इस मुद्दे पर स्पीकर ओम बिरला ने सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की और तय हुआ कि आजम खान को माफी मांगनी चाहिए वरना उन पर कार्रवाई होगी। जोशी ने बताया, ‘स्पीकर आजम खान से रमा देवी पर दिए उनके बयान के लिए सदन में बिना शर्त माफी मांगने को कहेंगे। अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो स्पीकर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए अधिकृत हैं।

आजम के बयान पर शुक्रवार को भी सदन में हुआ हंगामा

इस मुद्दे पर शुक्रवार को भी संसद में हंगामा हुआ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विभिन्न दलों के नेताओं एवं सदस्यों की बात सुनने के बाद अंत में कहा कि वह सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर इस बारे में कोई निर्णय करेंगे। उसके बाद शुक्रवार को ही उन्होंने सर्वदलीय बैठक की। बैठक में अधीर रंजन चौधरी, जयदेव गल्ला, दानिश अली, सुप्रिया सुले और विपक्ष के कई अन्य नेता भी शामिल हुए।

तमाम दलों ने आजम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी

सूत्रों ने बताया कहा कि विभिन्न दलों के नेताओं की राय है कि यह संदेश जाना चाहिए कि महिलाओं की गरिमा और सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली इस तरह की कार्रवाई के प्रति लोकसभा का रवैया कतई बर्दाश्त नहीं करने वाला हो। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी आजम के बयान की निंदा करते हुए उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है।

बता दें कि तीन तलाक विधेयक पर चर्चा में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को एसपी नेता आजम खान जब अपनी सीट से उठे तो उन्होंने पीठासीन अध्यक्ष को संबोधित करते हुए अभद्रता की जो वहां मौजूद सांसदों को नागवार गुजरी। उस वक्त तो रमा देवी ने सदन चलने दिया, लेकिन उसके बाद उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से अपील की कि वह आजम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

महिला सांसदों ने आजम को आड़े हाथों लिया

निचले सदन में शुक्रवार को शून्यकाल के दौरान बीजेपी की संघमित्रा मौर्य ने इस पर सदन में प्रस्ताव रखा। इस दौरान चर्चा में हिस्ला लेने वाले महिला व पुरुष सांसदों ने एक सुर में आजम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की ताकि यह नजीर बन सके। केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, स्मृति इरानी, बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी, टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती, एनसीपी की सुप्रिया सुले, अपना दल की अनुप्रिया पटेल और डीएमके की कनिमोई ने इस मुद्दे पर चर्चा में हिस्सा लिया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कल जो घटना हुई वह अत्यंत निंदनीय है । कोई महिला बड़ी कठिनाई से ऐसे पद तक पहुंचती है और उसे ऐसा अपमान सहना पड़े, यह ठीक नहीं है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.