(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। सदस्यता अभियान के माध्यम से राष्ट्र के विकास लिये भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने की अपील करते हुए भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री केशव सिंह भदौरिया ने कहा कि हमारा उद्देश्य सरकार बनाना नहीं, बल्कि देश की सेवा है। राष्ट्र उत्थान एवं विकास के हर लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये हम एकजुट होकर प्रयास करें।
गत दिवस कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा छपारा में आयोजित सदस्यता अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे श्री भदौरिया ने कहा कि आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर हमें देश की एकता, अखण्डता और सुरक्षा के लिये बलिदान देने वाले वीर शहीदों का पुण्य स्मरण करने का अवसर है।
भाजपा मीडिया प्रभारी श्रीकांत अग्रवाल ने बताया कि, भाजपा युवा मोर्चा द्वारा छपारा में सदस्यता अभियान, वृक्ष रोपण, कार्यक्रम संपन्न हुआ। भारतीय सेना से सेवानिवृत्त उदित सिंह पिता देवेंद्र सिंह राजपूत ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण साथ ही सेवा निवृत्त शिक्षक बनवारी लाल तिवारी सहित अनेक युवाओं ने शनिवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.