(ब्यूरो कार्यालय)
बरघाट (साई)। बण्डोल थाना में पदस्थ 100 डायल के चालक की बाईक बारिश में अचानक ब्रेक लगाने के कारण फिसलकर रोड पर बने डिवाईडर से जा टकरायी जिससे बाईक चालक घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बण्डोल थाना में पदस्थ 100 डॉयल के चालक विकास (32) पिता ओमकार प्रसाद शर्मा निवासी लोनिया ड्यूटी करके अपनी बाईक से सिवनी में अपने घर लौट रहे थे। शुक्रवार को दोपहर जब वे सेंटर पॉईंट के पास से गुजर रहे थे तभी अचानक ब्रेक लगाने के कारण बाईक स्लिप होकर रोड के डिवाईडर से जा टकरायी। इस दुर्घटना के कारण विकास के हाथ व सिर में चोट आयी है। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।
3 thoughts on “डिवाईडर से टकरायी बाईक, चालक घायल”