सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद हटाया मीणा को

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। सोशल मीडिया में पिछले दो दिनों से वायरल हो रहे एक वीडियो के चलते आखिरकार सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव पीसी मीना को सरकार ने हटा दिया। वीडियो में कथित तौर पर मीना का हमशक्ल दिखने के बाद सरकार हरकत में आई थी।

मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर मुख्य सचिव सुधिरंजन मोहंती ने वायरल वीडियो के तथ्यों की प्राथमिक पड़ताल करवाई, जिसके बाद मीना को जीएडी से हटाने का फैसला किया गया। मीना की जगह सामान्य प्रशासन विभाग का प्रभार कृषि उत्पादन आयुक्त प्रभांशु कमल को सौंपा गया है। मीना को संचालक आदिम जाति अनुसंधान संस्थान का संचालक बनाया गया है।

यह पहला मौका है जब वायरल वीडियो की वजह से किसी एसीएस स्तर के अधिकारी के खिलाफ सरकार ने कड़ा कदम उठाया है। गौरतलब है कि वीडियो वायरल होने के बाद से प्रशासनिक तंत्र में हडकंप मचा हुआ था। तबादले को लेकर मीना की प्रतिक्रिया के लिए उनसे संपर्क की कोशिश की गई पर उनका मोबाइल बंद मिला।

सूत्रों के मुताबिक 1984 बैच के आईएएस अफसर अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन पीसी मीना ने तबादला होने के पहले सोमवार को अचानक अपनी छुट्टी की अवधि तीन अगस्त तक के लिए बढ़ाने का आवेदन दे दिया था। माना जा रहा था कि उन्हें फोर्स लीव पर भेजा गया है लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ के सख्त रुख के चलते देर शाम मीना को सामान्य प्रशासन विभाग से उनकी छुट्टी करने का आदेश जारी हो गया।

इसके पहले सूचना का अधिकार कार्यकर्ता अजय दुबे ने ट्वीट कर मीना को विभाग से हटाकर अनियमितताओं की जांच कराने की मांग मुख्यमंत्री से की थी। इसे भी सोशल मीडिया में वायरल वीडियो से जोड़कर देखा जा रहा था। दिनभर मंत्रालय में मीना के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर हलचल थी। सामान्य प्रशासन विभाग कार्मिक” के अधिकारी मुख्य सचिव के संदेश का इंतजार कर रहे थे।

शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी का सोशल मीडिया पर वीडियो शनिवार देर रात वायरल हुआ था रविवार को यह दिनभर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ। इसने राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में हलचल मची दी थी।

मुख्यमंत्री कमलनाथ के पास जब सोशल मीडिया में चल रहे वीडियो की जानकारी पहुंची तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव सुधिरंजन मोहंती को तत्काल कार्रवाई करने के लिए निर्देश दे दिए थे। उधर, मीना ने अपनी छुट्टी तीन अगस्त तक के लिए बढ़ाने का आवेदन मुख्य सचिव कार्यालय पहुंचा दिया। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक उन्हें सोमवार को कार्यालय आना था।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.