खाकी वर्दी पुलिस की पहचान है आपने पुलिस को हमेशा खाकी रंग की पोशाक में ही देखा होगा क्योंकि वो पुलिस की यूनिफॉर्म होती है। लेकिन अगर आप कभी कोलकाता गए हों तो आपने देखा होगा की वहां की पुलिस खाकी रंग की नहीं बल्कि सफ़ेद रंग की वर्दी पहनती है। ऐसे में आप भी सोच रहे होंगे की जब पूरे देश में सभी जगह पुलिस की खाकी वर्दी लागू है तो कोलकाता की पुलिस की वर्दी सफ़ेद रंग की क्यों है? दरअसल इसके पीछे इतिहास और एक विशेष कारण है। आइये आज आपको भी इस बात की खबर देते हैं की कोलकाता पुलिस की खाकी वर्दी पहनने के पीछे क्या कारण है।
दरअसल आजादी से पहले हमारे देश पर अंग्रेजों की हुकूमत चलती थी। 1845 में अंग्रेजी शासन ने ही कोलकाता पुलिस का गठन किया था। उस समय ये विचार किया गया की कोलकाता की पुलिस की वर्दी का रंग क्या रखा जाये और फिर ये फैसला लिया गया की वहां की पुलिस की यूनिफॉर्म सफ़ेद रंग की होगी। इसके पीछे भी एक वजह थी और वो थी वहां का मौसम। दरअसल कोलकाता समुद्र के समीप बसा होने के कारण वहां के वातावरण में हमेशा नमी बनी रहती है और गर्मी काफी तेज होती है। ऐसे में पुलिस की वर्दी का सफ़ेद रंग का चुनाव इसलिए किया गया ताकि सूर्य की तेज किरणे सफ़ेद रंग से रिफ्लेक्ट हो जाये और ज्यादा गर्मी ना लगे। बस तभी से लेकर अब तक वहां की पुलिस का सफ़ेद रंग की वर्दी पहनना जारी है।
कोलकाता पश्चिम बंगाल की राजधानी है और आपको बता दें की पश्चिम बंगाल में दो तरह की पुलिस काम करती है जिनमे से कोलकाता की पुलिस की वर्दी ही सफ़ेद रंग की है बाकी पूरे बंगाल की पुलिस खाकी रंग की ही वर्दी पहनती है और वो इसलिए क्योंकि बंगाल पुलिस का गठन साल 1861 में किया गया था और बंगाल पुलिस के डीजीपी सीधा राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपते हैं और बंगाल पुलिस खाकी रंग की वर्दी का इस्तेमाल करती है। इस वजह से कोलकाता और बाकी पुलिस की वर्दी मंग फर्क देखने को मिलता है।
(साई फीचर्स)

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.