चॉकलेट, चिप्स के साथ फ्री खिलौनों पर प्रतिबंध

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। बच्चों की चॉकलेट और चिप्स के साथ खिलौनों की पैकिंग पर फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।

एफएसएसएआई के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. शोभित जैन ने देश के सभी राज्यों के फूड सेफ्टी कमिश्नर और लाइसेंस धारियों को इस पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं।

एफएसएसएआई के पत्र के बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन के कंट्रोलर रविंद्र सिंह ने सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को फूड प्रोडक्ट की पैकिंग में गिफ्ट के रूप में खिलौने देने वाली कंपनियों की जांच और पैकिंग पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, शहर में गोविंदपुरा और रायसेन जिले की मंडीदीप में बड़ी मात्रा में वेफर्स और चिप्स बनाने की बात पता चली है। इनकी जांच कराई जाएगी, कंपनियों को नोटिस देकर ऐसे खाद्य पदार्थों को मार्केट में सप्लाई नहीं करने की हिदायत दी जाएगी।

इधर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके वर्मा ने बताया कि खाद्य पदार्थ, चॉकलेट और चिप्स में खिलौने की पैकिंग की जा रही है। इसके लिए टीमें बनाकर कार्रवाई की जाएगी।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.