जिला पंचायत ने की बड़ी कार्यवाही
(फैयाज खान)
छपारा (साई)। जिला पंचायत के द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत छपारा की सरपंच के वित्तीय अधिकार छीन लिये गये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत छपारा की सरपंच और पंचों के बीच सामंजस्य का अभाव लंबे समय से देखा जा रहा है। इसी के चलते ग्राम पंचायत छपारा के सोलह पंचों ने ग्राम पंचायत की सरपंच, सचिव के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जिला पंचायत सीईओ को शिकायत भी की थी।
बताया जाता है कि इस शिकायत में पंचों ने कहा था कि सरपंच एवं सचिव के द्वारा मूलभूत एवं जन हितैषी कार्यों को न करवाने के कारण त्रस्त होकर वे अपना त्यागपत्र देना चाहते हैं। इसके अलावा पंचों के द्वारा शासकीय राशि के बंदरबांट को रोकने के लिये किसी प्रशासनिक अधिकारी को ग्राम पंचायत का सक्षम अधिकारी बनाये जाने की माँग भी की गयी थी।
जिला पंचायत के उच्च पदस्थ सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि जिला पंचायत के नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील दुबे के द्वारा सोमवार को जिला पंचायत के लेखाधिकारी, पंचायत प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं खण्ड पंचायत अधिकारी का एक जाँच दल बनाकर तत्काल जाँच की जाकर जाँच प्रतिवेदन देने के निर्देश दिये गये थे। इसके साथ ही साथ उन्होंने ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमति पूनम सैयाम के वित्तीय अधिकार तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिये थे।
इधर, इस आदेश मिलने के बाद ग्राम पंचायत छपारा में हड़कंप मचा हुआ है वहीं इस कार्यवाही पर पंचों के द्वारा अधिकारी के कार्यवाही का स्वागत किया गया है। सरपंच का इस पूरे मामले में कहना है पंचों के द्वारा बेबुनियाद शिकायतें की जा रही हैं। इन शिकायतों के कारण नगर के विकास कार्यों को बाधित किया जा रहा है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.