पेंशनर संघ की बैठक संपन्न

  •  

    (ब्यूरो कार्यालय)

    छपारा (साई)। पेंशनर एसोसिएशन ब्लॉक शाखा छपारा की ब्लॉक स्तरीय बैठक पंेशनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सिसोदिया, ईश्वर लाल सनोडिया, एवं पोखन सिंह सिसोदिया की विशिष्ट उपस्थिति में ब्लॉक शाखा छपारा का पुर्नगठन किया गया।

    इसमें सर्व सम्मति से देवेन्द्र सिंह सिसोदिया को ब्लॉक अध्यक्ष बनवारी लाल तिवारी को सचिव व तुलाराम राठौर को कोषाध्यक्ष पुनः नियुक्त किया गया है। बैठक के पश्चात पेंशनरों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। उक्त बैठक में पदधिकारियांे के अलावा लाल सिंह सेंगर, सतानंद दुबे, बी.सी. उईके, नंद किशोर भारद्वाज, शांत कुमार दुबे, केहर सिंह रजक, सूरज सिंह राजपूत, एल.पी. सिहोतिया, मुबीन अहमद अंसारी, शेर सिंह मरावी, लक्ष्मण प्रसाद साहू, हरलाल विश्वकर्मा, नाथूराम उपाध्याय, बलराम सोनी, मोहन लाल सेन, हरिप्रसाद सोनी, नन्हेवीर पाली, सहित अन्य उपस्थित रहे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.