ट्रांसपेरेंट गाउन में दिखी प्रियंका चोपड़ा हुईं Troll

 

 

 

 

भड़कें यूजर्स देने लगे अजीबों-गरीब सलाह

(ब्‍यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्‍होंने बॉलीवुड में कई यादगार फिल्‍में दी और बाद में हॉलीवुड का रुख किया। वहीं देसी गर्लएक बार फिर अपनी एक तस्वीर की वजह से जमकर ट्रोल हो रही हैं।

जी हां सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा की एक ट्रांसपेरेंट गाउन फोटो को लेकर यूजर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। देसी गर्ल‘  की यह फोटो प्रियंका चोपड़ा के इंस्टाग्राम फैन पेज से वायरल हो रही है। यह फोटो न्यू यॉर्क की बताई जा रही है।

तस्वीर में वह अपने पति निक जोनास और अपने पपी डायना को लेकर न्यू यॉर्क की सड़कों पर घूमती हुईं नजर आई। इस दौरान प्रियंका चोपड़ा पोल्का डॉट्स की ब्लैक ट्रांसपैरंट मैक्सी ड्रेस पहन रखी है। वहीं निक अपने कैज़ुअल ड्रेस दिख रहे हैं। उन्होंने ब्लू पैंट के साथ प्रिंटेड शर्ट पहन रखा है।

प्रियंका की इस फोटो को देखकर फैंस उन्हें अजीबों-गरीब सुझाव देने लगे हैं। एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा कि नाइट ड्रेस पब्लिक में पहन कर क्यों निकल गई। वहीं दूसरे यूजर ने कहा, ‘ भारत मत आना।

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है प्रियंका को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया है। इससे पहले हाल ही में प्रियंका को सिगरेट पीते देखा गया था। तस्वीर में प्रियंका के पति निक जोनास और मां मधु चोपड़ा भी सिगार पीते नजर आई थीं। इस फोटो के सामने आने के बाद ही सोशल मीडिया पर अभिनेत्री के दोहरे रवैये के लिए ट्रोल किया गया।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.