दामाद के लिए अनिल कपूर ने लिखा ये खास नोट
(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और उनके पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) ऐसे कपल हैं जो न सिर्फ पब्लिक में खुलकर अपने प्यार का इजहार करते हैं बल्कि सोशल मीडिया के जरिए भी अपनी हैपी मैरिड लाइफ के फोटोज पोस्ट कर दूसरों को कपल गोल्स देते दिखते हैं। इसी कड़ी में सोनम ने एक और थ्रोबैक फोटो शेयर कर अपने पति को जन्मदिन विश किया है।
सोनम कपूर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी जिंदगी के प्यार को जन्मदिन की शुभकामनाएं। तुम दुनिया के सबसे दयालु, सबसे आइडियल इंसान हो जिसे मैं जानती हूं। मैं आशा करती हूं तुम अपने सपने पूरे करो। तुम सबसे बेस्ट हो। सोनम की पोस्ट पर आनंद अहूजा ने कमेंट करते हुए लिखा है, मेरे पास ये तस्वीरें क्यों नहीं हैं। तुम बेस्ट हो। तुम्हारे साथ हर दिन जन्मदिन है।
अनिल कपूर ने अपने दामाद आनंद अहूजा को जन्मदिन बधाई देते हुए लिखा कि जिस दिन तुम हमारी जिंदगी में आए, तुमने हमारी लाइफ, दिल को खुश कर दिया है। तुम पर गर्व करने के और शुक्रिया कहने की बहुत सी वजहें हैं। हैप्पी बर्थडे बेटा।
बता दें, इसी साल मई में सोनम और आनंद ने अपनी पहली वेडिंग ऐनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी। दोनों की मई 2018 में मुंबई में शादी हुई थी। अब सोनम के वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो सोनम जल्द ही ‘द जोया फैक्टर‘ (The Zoya Factor) में नजर आएंगी। यह फिल्म लेखक अनुज चौहान के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित फिल्म है। इसे अभिषेक शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म इस साल 20 सितंबर को रिलीज होगी।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.